Mere Yaara Dildara

A R RAHMAN, JAVED AKHTAR

हो हो हो हो हो हो हो
ला ला ला ला ला ला

हो मेरे यारा दिलदारा ज़रा सुन सुन
मेरे दिल की बदलती धुन धुन
दिल झूम के गए गुन गुन
ओ मेरे दिल ने किसी को लिया चुन चुन

हो हमें तोह बताओ देखो ना छुपाओ
बोलो बोलो उसका जो नाम है
मेरे यारा दिलदारा ज़रा सुन सुन
क्यों दिल की हैं बदलि धूं धूं
क्यों गता हैं दिल तेरा गुन गुन
तूने किस को लिया है चुन चुन (है है है है)

है कोई हसीना होश मेरा छिना
दिन रात उसका यह काम हैं

दिल में जो तेरे दिन रात है
ऐसी भी उसमे क्या बात हैं
दिल में जो तेरे दिन रात है
ऐसी भी उसमे क्या बात हैं

मेरी वह दुलारी है बड़ी प्यारी
प्यारा प्यारा उसका नाम है

तेरे दिल में हैं कोई तोह
मेरे दिल में भी कोई हैं

यह दिल की लगी हैं यारा
के ये दिल्लगी कोई हैं

मेरा दिल है इक मन्दिर तोह
मोहब्बत की वह देवी हैं

चलो हमने यह तो जाना
के तुमने मोहब्बत की हैं

हमें तोह बताओ देखो ना छुपाओ
क्या उसका नाम हैं
हमें तोह बताओ देखो ना छुपाओ
क्या उसका नाम हैं
मेरे यारा दिलदारा ज़रा सुन सुन
क्यों दिल की हैं बदलि धूं धूं
क्यों गता हैं दिल तेरा गुन गुन
हो तूने किस को लिया हैं चुन चुन (हे हे)

हे वह अंजनी कोई दीवानी
दिल में जो मेरे सुबहो शम हैं

हो हो हो हो हो हो हो
ला ला ला ला ला ला

तुम्हारी है कोई कहानी
तुम्हारा कोई अफसाना

मगर तेरे दिल में क्या हैं
किसी ने नहीं यह जाना

कई दिन से मेरे दिल में
भी है इक सपना सुहाना

वह सपना सुना दो हमको
की इक दिन तोह होगा सुनना

हमें तोह बताओ देखो ना छुपाओ
क्या उसका नाम हैं
हमें तोह बताओ देखो ना छुपाओ
क्या उसका नाम हैं (हे)

मेरे यारा दिलदारा ज़रा सुन सुन
क्यों दिल की हैं बदलि धूं धूं
दिल झूम के गाये गुन गुन
तूने किसको लिया हैं चुन चुन

है वह अनजाना कोई दीवाना
दुनिया में बड़ा बदनाम हैं

मेरे यारा दिलदारा ज़रा सुन सुन
क्यों दिल की हैं बदलि धूं धूं
क्यों गता हैं दिल तेरा गुन गुन
हो तूने किसको लिया है चुन चुन

Trivia about the song Mere Yaara Dildara by S.P. Balasubrahmanyam

Who composed the song “Mere Yaara Dildara” by S.P. Balasubrahmanyam?
The song “Mere Yaara Dildara” by S.P. Balasubrahmanyam was composed by A R RAHMAN, JAVED AKHTAR.

Most popular songs of S.P. Balasubrahmanyam

Other artists of Film score