Chupana Bhi Nahi Aata [Recreated]

ANU MALIK, RANI MALIK, VICKY HARDIK

हथेली पर तुम्हारा नाम
लिखते हैं, मिटाते हैं
तुम्हीं से प्यार करते हैं
तुम्हीं से ही क्यों छुपाते हैं
तुम्हीं से ही क्यों छुपाते हैं
जुबान पे बात हैं लेकिन
सुनाना ही नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत हे
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता

हे हे हे हो हो हो हो
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हे हे

चोरी-चोरी चुपके चुपके
तुमको देखा करते हैं
हाल-ए-दिल सुनाने से
ना जाने क्यों डरते हैं
ना जाने क्यों डरते हैं
कितना पागल दिल है मेरा
मनाना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत हैं
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता

Trivia about the song Chupana Bhi Nahi Aata [Recreated] by Stebin Ben

Who composed the song “Chupana Bhi Nahi Aata [Recreated]” by Stebin Ben?
The song “Chupana Bhi Nahi Aata [Recreated]” by Stebin Ben was composed by ANU MALIK, RANI MALIK, VICKY HARDIK.

Most popular songs of Stebin Ben

Other artists of Film score