Mohabbat Main Toh Karta Hoon

Azeem Shirazi

तुमसे ही कुछ बातें करनी हैं
हा तुमसे ही कुछ बातें करनी हैं
कुछ लम्हें कुछ रातें जीनी हैं
चाहतो के शहरों में एक दफा
चल घूम आतें हैं
चलो ना लम्हें चुराते है
चलो ना मुस्कुरातें हैं
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
तुम्हे तो दिलमें रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
तुम्हे तो दिलमें रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना

आँखों की ज़मीनो पे
नये सपने उगा लेना
में तेरे दिलमें रह लुंगी
तू मेरे दिलमें रह लेना
फिकर की क्या ज़रुरत हैं
बहुत आसान हैं जीना
ओ में तुझ में सांस ले लूंगा
तू मुझमें सांस ले लेना
सांस ले लेना
चलो कुछ दूर जाते हैं
मूक़दर आजमाते हैं
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
तुम्हे तो दिलमें रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
तुम्हे तो दिलमें रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना
मोहब्बत मैं तो करता हूँ
मोहब्बत तुम भी कर लो ना
तुम्हे तो दिलमें रखा है
ज़रा सा दिल ही रख लो ना

Trivia about the song Mohabbat Main Toh Karta Hoon by Stebin Ben

Who composed the song “Mohabbat Main Toh Karta Hoon” by Stebin Ben?
The song “Mohabbat Main Toh Karta Hoon” by Stebin Ben was composed by Azeem Shirazi.

Most popular songs of Stebin Ben

Other artists of Film score