O Yaara Dil Lagana

Manoj Yadav, Sameer Anjaan

हमको तुमसे
सिर्फ सिर्फ इतना कहना है
देखे दुनिया
तुमसे प्यार ऐसा करना है
बनके चाहत
एक दूसरे में बहना है
यारा यारी
जैसे साथ जीना मरना है

इकरार करना मुश्किल है
इनकार करना मुश्किल है
मेहबूब से मोहब्बत का
इज़हार करना मुश्किल है
ओह कितना मुश्किल है देखो
इस दुनिया में दिल लगाना
ओ यारा दिल लगाना
ओ यारा दिल लगाना
कितना मुश्किल है देखो
इस दुनिया में दिल लगाना
ओ यारा दिल लगाना
ओ यारा

कितना मुश्किल है देखो
ओ यारा दिल लगाना ओ यारा

देखा ये देखा है अक्सर
आशिकी तो करती है पागल
साँसों में सांस बनके ये
कर देती है दिल को घायल

नींदे वींदे यारा चैन वैन
और जान वान लेती है उलझन
बनकर दिल दोस्त इश्क़ का
बन जाता है खुद का दुश्मन

कोई कहता इश्क़ है आफत
कोई कहता इश्क़ है जन्नत
कोई कहे नशा ये बुरा है
कोई कहे अच्छी आदत
ऐतबार करना मुश्किल है
जान निसार करना मुश्किल है
मेहबूब से मोहब्बत का
इज़हार करना मुश्किल है हो
कितना मुश्किल है देखो
इस दुनिया में दिल लगाना
ओ यारा दिल लगाना
ओ यारा

कितना मुश्किल है देखो
ओ यारा दिल लगाना
ओ यारा

कोई अच्छा दिल जो मिले तो
अच्छे से दिल मैं लगायु
दुनिआ मैं सिर पे उठायु
आशिक़ मैं खुद को बनायु
प्यासा जो दिल जो मिले तो
जी भर के प्यार जटायु
सोये सोये अरमा जगायु
इश्क़ वाली जेहमत उठायु

कितना मुश्किल है देखो
ओ यारा दिल लगाना
ओ यारा
कितना मुश्किल है देखो
ओ यारा दिल लगाना ओ यारा

Trivia about the song O Yaara Dil Lagana by Stebin Ben

Who composed the song “O Yaara Dil Lagana” by Stebin Ben?
The song “O Yaara Dil Lagana” by Stebin Ben was composed by Manoj Yadav, Sameer Anjaan.

Most popular songs of Stebin Ben

Other artists of Film score