Tum Bewafa Ho [Lofi]

Kunaal Vermaa

जाने क्यूँ बिना बरसे ही बारिशें गुज़र गयी
नाम आया जीने का तो धड़कने मुकर गयी

जाने क्यूँ बिना बरसे ही बारिशें गुज़र गयी
नाम आया जीने का तो धड़कने मुकर गयी

तुम चले जो गए हो सब बदल सा गया है
रेह गए तन्हा हम ज़िंदगी में
तुम बेवफा हो सब जानते थे
फिर भी तुम्हे हम दिल मानते थे

हमें भी शहर में कई चाहते थे
फिर भी तुम्हे हम दिल मानते थे

तेरे वास्ते हम तेरी दिल्लगी थे
तेरे दिल में हम तो कहीं भी नहीं थे

तुम्हे चाहने का है अफ़सोस हमको
इस से भले हम अकेले सही थे

आज हम जाते जाते लेके नम्म दोनों आँखें
तेरी यादें यही छोड़ जाए

तुमने जो रातें सो के गुज़ारी
हमने वो सारी रो के गुज़ारी

हमारी जगह तुम नहीं इस लिये फिर
तुम कैसे जानो वफायें हमारी

अब यही अलविदा है आज से हम जुदा है
एक दूजे को हम भूल जायें
तुम बेवफा हो सब जानते थे
फिर भी तुम्हे हम दिल मानते थे

हमें भी शहर में कई चाहते थे
फिर भी तुम्हे हम दिल मानते थे

Trivia about the song Tum Bewafa Ho [Lofi] by Stebin Ben

Who composed the song “Tum Bewafa Ho [Lofi]” by Stebin Ben?
The song “Tum Bewafa Ho [Lofi]” by Stebin Ben was composed by Kunaal Vermaa.

Most popular songs of Stebin Ben

Other artists of Film score