Shah Ka Rutba

AMITABH BHATTACHARYA, AJAY GOGAVALE, ATUL GOGAVALE, Amitava Bhattacharya

शाह का रुतबा शहंशाहों सी तेरी बात है
शाह का रुतबा शहंशाहों सी तेरी बात है
हो शाहों का जो शाह उसका तेरे सर पे हाथ है
शाहों का जो शाह उसका तेरे सर पे हाथ है
तेरे क़दमों के तले मिट्टी भी सोना बन गयी(तेरे क़दमों के तले मिट्टी भी सोना बन गयी)
जर हुआ दुश्मन जहाँ शमशीर तेरी तन गयी(जर हुआ दुश्मन जहाँ शमशीर तेरी तन गयी)
तू वाली है तू महेरमन है निगहमान है तू ही
है फरिश्ते भी परिष्टिश में तेरी क़ुरबान वल्लाह
तू वाली है तू महेरमन है निगहमान है तू ही
बन गया क़ानून जो भी तू लिखे परवान वल्लाह हो

नज़ारा जन्नतों का आज तेरे रु ब रु है
तेरा लख्त ए जिगर साया है तेरा हू ब हू है
हन सदके आज उसके सर के सेहरे के सभी हैं
की तेरी सलतनत के तख्त का वो जानशीन है
गुरूर यह जलवा रहे उड़ता पुहा मुक्ता रहे
तेरी जीत की रफ़्तार से हर हार है इस तरहे
तेरी किस्मत खुद तेरे हाथो'न खिलोना बॅन गयी
जर हुआ दुश्मन जहाँ शमशीर तेरी तन गयी
तू वाली है तू महेरमन है निगहमान है तू ही
है फरिश्ते भी परिष्टिश में तेरी क़ुरबान वल्लाह
तू वाली है तू महेरमन है निगहमान है तू ही
बन गया क़ानून जो भी तू लिखे परवान वल्लाह हो
आ आ आ आ

घर दीवाने आम ना हो कोई अकबर ना हुआ
जो तुम्हारे सर झुके तो शेनशाह मैं हुआ
अल्लाह रहा मेरा हर पल हफ़ीज़ ट्टो सफ़र यह तय हुआ
घर दीवाने आम ना हो कोई अकबर ना हुआ
या वल्लाह या मौला
चार मजबूत नौजवान कंधे हो
तुझको तेरे खुदा ने बख़्शे हैं हो
इनके हाथों की जो लक़ीरें हैं हो
तेरे दोनो जहाँ के नक्शे हैं हो

ज़िंदगी तो हर क़दम नयी दिशा में है
यह ही तो मेरे शह-मॅट हैं
यह दोनो मेरी क़ायनात हैं या
चार मजबूत नौजवान कंधे हो
तुझको तेरे खुदा ने बख़्शे हैं हो
इनके हाथों की जो लक़ीरें हैं हो
तेरे दोनो जहाँ के नक्शे हैं
या वल्लाह या मौला
या वल्लाह या मौला
या वल्लाह या मौला

रम से राव से हा रम से राव से हा रम से राव से हा रम से राव से हा

Trivia about the song Shah Ka Rutba by Sukhwinder Singh

Who composed the song “Shah Ka Rutba” by Sukhwinder Singh?
The song “Shah Ka Rutba” by Sukhwinder Singh was composed by AMITABH BHATTACHARYA, AJAY GOGAVALE, ATUL GOGAVALE, Amitava Bhattacharya.

Most popular songs of Sukhwinder Singh

Other artists of Film score