Imaan Ka Asar

Mir Ali Hasan

जलती धूप मे हल्की हवा चल गयी
मिला भरोसा यार का जा फिर संभाल गयी

हो ख्वाइश साँस ले, जंजीरे पिघल गयी
सबा उम्मीद को माथे पे यू मल गयी
सुने सहराव मे हसरत पली है
हाय तूफान मे आज ये शम्मा जली है

शायद है ये दोस्ती, या ईमान का असर
शायद है ये दोस्ती, या ईमान का असर

आगे क्या लिखा हमको क्या खबर
ईमान का असर
ईमान का असर
ईमान का असर
ईमान का असर

आ आ आ आ आ आ
दिन महक महक गया
रात मचल मचल गयी
चाह ज़रा था अब मगर
नियत बदल बदल गयी

दिन महक महक गया
रात मचल मचल गयी
चाह ज़रा था अब मगर
नियत बदल बदल गयी
हो बेचैन जिंदगी सुकून पाए
हाय दिल की ये आरजू लब तक तो आए

शायद है ये दोस्ती, या ईमान का असर
शायद है ये दोस्ती, या ईमान का असर

आगे क्या लिखा हमको क्या खबर
ईमान का असर
ईमान का असर
ईमान का असर
ईमान का असर आ आ आ आ
ईमान का

जलती धूप मे हल्की हवा चल गयी
मिला भरोसा यार का, जा फिर संभाल गयी
ओ ओ
कैसा साज़ है, तन्हा जा बहल गयी
धीमी सी ताल पर, आशाए मचल गयी
सुने सहराव मे हसरत पली है
हाय तूफान मे आज ये शम्मा जली है

शायद है ये दोस्ती, या ईमान का असर
शायद है ये दोस्ती, या ईमान का असर

आगे क्या लिखा हमको क्या खबर
ईमान का असर
ईमान का असर
ईमान का असर
ईमान का असर (ईमान का असर)
ईमान का असर (ईमान का)
ईमान का असर (असर)

Trivia about the song Imaan Ka Asar by Sunidhi Chauhan

Who composed the song “Imaan Ka Asar” by Sunidhi Chauhan?
The song “Imaan Ka Asar” by Sunidhi Chauhan was composed by Mir Ali Hasan.

Most popular songs of Sunidhi Chauhan

Other artists of Indie rock