Oye Ranjhana

TEJPAL KAUR, SAJID WAJID

में नेका मोल्ला अरे हुस्न पे आना
में नेका मोल्ला वे रांझड़ा हुस्न पे आना ओए रांझड़ा
कितना सम्भला ओए रांझड़ा
में नेका मोल्ला वे रांझड़ा हुस्न पे आना ओए रांझड़ा
कितना सम्भला ओए रांझड़ा
शीशे के बदन को हाय
शीशे के बदन को मैंने तेरी प्रीत में है रंग डाला रंग डाला
रांझड़ा ओए रांझड़ा रांझड़ा वे रांझड़ा
रांझड़ा ओए रांझड़ा रांझड़ा वे रांझड़ा
में नेका मोल्ला वे रांझड़ा हुस्न पे आना ओए रांझड़ा
कितना सम्भला ओए रांझड़ा

चड़ती जवानी देख खिल कैसी साजन बेइमान हो गया मेरा ये दामन
होतान को ये कैसा रंग तुझसे मिला है जब से मुझे तेरा संग मिला है
अंगूरी आंखें जो तुझसे बालक गई ये धक धक दिल की तब से खराब गए
अंगूरी आंखें जो तुझसे लड गई ये धक धक दिल की तब से खराब गए
नयनों का बिछवा ओए रांझड़ा
नयानो का बिछवा ओए रांझड़ा कमर की कारगन ओए रांझड़ा
सलमा सितारे ओए रांझड़ा

ओ जब से लिपट गया तू मेरे मन से
महक होती है कैसी मेरे बदन से
ये ही समा है जे ले तू पल को
कोई क्या जाने क्या हो कल को
ये पागल जुल्फें जो उड़ उड जाए
समज से साजन रहा न जाए
ये पागल जुल्फें जो उड़ उड जाए
समज से साजन रहा न जाए
माथे का झुमर ओए रांझदा
माथे का झुमर ओए रांझड़ा लौंग का हीरा ओए रांझड़ा
काला तिल ये ओए रांझदा
में नेका मोल्ला वे रांझड़ा हुस्न पे आना ओए रांझड़ा
कितना सम्भला ओए रांझड़ा
शीशे के बदन को हाय
शीशे के बदन को मैंने तेरी प्रीत में है रंग डाला रंग डाला
रांझड़ा ओए रांझड़ा रांझड़ा वे रांझड़ा
रांझड़ा ओए रांझड़ा रांझड़ा वे रांझड़ा

Trivia about the song Oye Ranjhana by Sunidhi Chauhan

Who composed the song “Oye Ranjhana” by Sunidhi Chauhan?
The song “Oye Ranjhana” by Sunidhi Chauhan was composed by TEJPAL KAUR, SAJID WAJID.

Most popular songs of Sunidhi Chauhan

Other artists of Indie rock