Main Hi Main Hoon

Amir Qazalbash, Ravindra Jain

ओ हो हो हो हो ओ हो हो
ओ हो हो हो हो
हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो

मुझको देखोगे जहाँ तक
मुझको पाओगे वहाँ तक
रास्तों से कारवाँ तक
इस ज़मीं से आसमाँ तक
मैं ही मैं हूँ मैं ही मैं हूँ
दूसरा कोई नहीं
मुझको देखोगे जहाँ तक
मुझको पाओगे वहाँ तक
रास्तों से कारवाँ तक
इस ज़मीं से आसमाँ तक
ओ मैं ही मैं हूँ मैं ही मैं हूँ
दूसरा कोई नहीं

तेरी मुहब्बत ने रखा है मेरे सर पर ताज
तेरी मुहब्बत ने रखा है मेरे सर पर ताज
इस धरती पर तेरा-मेरा मिलन हुआ है आज
मिल गया सब कुछ मुझे
लब पर दुआ कोई नहीं
हो मैं ही मैं हूँ मैं ही मैं हूँ
दूसरा कोई नहीं
मुझको देखोगे जहाँ तक
मुझको पाओगे वहाँ तक
रास्तों से कारवाँ तक
इस ज़मीं से आसमाँ तक
मैं ही मैं हूँ मैं ही मैं हूँ
दूसरा कोई नहीं

तू जो चला है डाल के मेरे हाथ में अपना हाथ
तू जो चला है डाल के मेरे हाथ में अपना हाथ
सारी फ़ज़ायें चारों दिशायें अब हैं मेरे साथ
मुझ तलक आये न जो वो रास्ता कोई नहीं
हो मैं ही मैं हूँ मैं ही मैं हूँ
दूसरा कोई नहीं
मुझको देखोगे जहाँ तक
मुझको पाओगे वहाँ तक
रास्तों से कारवाँ तक
इस ज़मीं से आसमाँ तक
मैं ही मैं हूँ हो मैं ही मैं हूँ
दूसरा कोई नहीं

Trivia about the song Main Hi Main Hoon by Suresh Wadkar

Who composed the song “Main Hi Main Hoon” by Suresh Wadkar?
The song “Main Hi Main Hoon” by Suresh Wadkar was composed by Amir Qazalbash, Ravindra Jain.

Most popular songs of Suresh Wadkar

Other artists of Religious