Torture

Shiny Das

आया है ये जब से
लूटा चैन तब से
भोके जाने कब से
गयी देखो नींद विद उड़
कुत्ते का दम टेढ़ा
सुनता ना कहना मेरा
घर पे उसका ही डेरा
लूट लूट गयी सारे सुख
जैसे हो पधारे
दूर देश से मेरे कोई चाचा
क्यूँ होटल ठेहरे
शहर में हैं जो अपना भांजा
रात रात मुझे जगाये
डाटू तो भी बाज़ ना आये
रात रात मुझे जगाये
गिन रे, दिन रे, गिन रे भाई

देखु में जहा
चेहरा उसका दीखता
इसे प्यार ना समझो
है ये भूल भुलैया
घूम घूम उसके पीछे
चक्कर आने लगे मुझे
चलती रेल सा भागे ये
जाने कैसे, उड़े ऐसे
रोकेट सा चढ़े ये
आयी घर एक, छोटी तोप, विस्फोट रोक
दे कोई! भागा ये ये पिल्ला
गिन रे, दिन रे, गिन रे भाई

गुरु कोई ज्ञानी मुझको इतना समझाये
छोटा सा पिल्ला, भूचाल कैसे लाये
पूछ ये जैसे टेल नहीं
दारा सिंह की गदा सही
रहता दांत में जकड़े ये
जान कभी, मान कभी
नाडा भी ना छोड़े ये
नानी मेरी नानी
याद आयी है अब मुझे
जाने अब मेरा क्या होगा
रात रात मुझे जगाये
डाटू तो भी बाज़ ना आये
रात रात मुझे जगाये
गिन रे, दिन रे, गिन रे भाई.

Most popular songs of Swaroop Khan

Other artists of Film score