Andaaz Behekne Lagte

Shadab Lahori

अंदाज़ बहकने लगते हैं
अंदाज़ बहकने लगते हैं
बातों में शरारत होती हैं
आँखों से पता चल जाता हैं
जिस दिल में मोहब्बत होती हैं

अंदाज़ बहकने लगते हैं

आ आ आ आ

अंदाज़ बहकने लगते हैं
बातों में शरारत होती हैं
आँखों से पता चल जाता हैं
जिस दिल में मोहब्बत होती हैं

पर पर पा पा पा पर पर पा पा पा
पर पर पा पर पर पा पर पर पा पा पा

जब तुम से हसीं का आँचल भी
लहराये सूरूर आ जाता हैं
पैमाने हवा में उड़ते हैं
मौसम को भी हैरत होती हैं
जब तुम से हसीं का आँचल भीं
लहराये सूरूर आ जाता है
पैमाने हवा में उड़ते हैं
मौसम को भी हैरत होती हैं

ये दोनों जहाँ की अमानत हैं
ये प्यार कोई आसान नहीं
ये जिनको भी मिल जाता हैं
ये उनकी किस्मत होती हैं

हो ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ

रु रु रु रु रु
रु रु रु रु रु

जब मेरे करीब आ जाते हो
क्या जाने क्या हो जाता हैं
उस वक़्त बताऊं मेरे सनम
किस बात की चाहत होती हैं
जब मेरे करीब आजाते हो
क्या जाने क्या हो जाता हैं
उस वक़्त बताऊं मेरे सनम
किस बात की चाहत होती हैं

जो प्यार किसी से करते हैं
वो अपनी मुरादे पाते हैं
मेहबूब मेरे दिल वालों की
चाहत ही इबादत होती हैं

अंदाज़ बहकने लगते हैं
बातों में शरारत होती हैं
आँखों से पता चल जाता हैं (आँखों से पता चल जाता हैं)
जिस दिल में मोहब्बत होती हैं (जिस दिल में मोहब्बत होती हैं)
ओ हो हो
हम्म हम्म हम्म हम्म
हो हो हो
हम्म हम्म हम्म
हो हो हो
हम्म हम्म

Trivia about the song Andaaz Behekne Lagte by Udit Narayan

Who composed the song “Andaaz Behekne Lagte” by Udit Narayan?
The song “Andaaz Behekne Lagte” by Udit Narayan was composed by Shadab Lahori.

Most popular songs of Udit Narayan

Other artists of Indie rock