Badal Chhtey Judai Ke

Harsh Vyas

बादल छटे जुदाई के
दिन गुज़रे तन्हाई के
बादल छटे जुदाई के
दिन गुज़रे तन्हाई के
गीत बजे शहनाई के
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
बादल छटे जुदाई के
दिन गुज़रे तन्हाई के
गीत बजे शहनाई के
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल

आ आ आ आ
घूँघट में मुँह छुपाके
शर्माना क्या बला है
ये लड़कियों की रब्बा
कितनी हसीं अदा है
तड़पाना और छोडो
दीदार चाँद का दो
यह रूप मेरी जाना
किस के लिए सज़ा है
करदे असां मेरी मुश्किल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल

हो हो हो हो
यह कैसी ख़ुशनसीबी
दुल्हन बना के दे दी
सब रिश्ते छोड़ने पर
डोली सजा के दे दी
देखो तो क्या ख़ुशी है
हर आँख रो रही है
इस रश्म ने मुझे भी
दुनिया सजा के दे दी
अरे झूम कर गा रहा मेरा दिल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल (आ आ आ आ)

आ आ आ आ
सब से हसीन दिन है
आज ज़िन्दगी का
अरमान मेरे दिल को
नहीं और अब किसी का
अब चाहतो का तेरी
दिल से अदा करूंगा
सर पे सजा के सेहरा
लाया हूँ मैं ख़ुशी का
मिल गयी अब मुझे मंज़िल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
अरे हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
हो गयी हो गयी हर ख़ुशी हासिल
आ आ आ (ओ ओ ओ)
हे हे हे

Trivia about the song Badal Chhtey Judai Ke by Udit Narayan

Who composed the song “Badal Chhtey Judai Ke” by Udit Narayan?
The song “Badal Chhtey Judai Ke” by Udit Narayan was composed by Harsh Vyas.

Most popular songs of Udit Narayan

Other artists of Indie rock