Bhool Jayenge Hum

HIMESH VIPIN RESHAMMIYA, SAMEER LALJI ANJAAN

भूल जायेंगे हम सारी दुनिया के ग़म
एक पल दो घडी तुम मिलो तोह सनम
चाहते कह रही चाहतो की कसम
एक पल दो घडी तुम मिलो तोह सनम

एक पल दो घडी तुम मिलो तोह सनम

भूल जायेंगे हम सारी दुनिया के ग़म
एक पल दो घडी तुम मिलो तोह सनम
चाहते कह रही चाहतो की कसम
एक पल दो घडी तुम मिलो तोह सनम

ओ ओ ओ ओ ओ

ओ ओ ओ ओ ओ

हद से ज्यादा बढ़ने लगी यह बेखुदी
जीने न देगी अब यह दीवानगी
क्यों अजब सी ख्वाहिश दिल में हैं जगी
सीने में अरमानो की महफ़िल सजी
चाहे हमपे करो तुम हजारो सितम
एक पल दो घडी तुम मिलो तोह सनम
भूल जायेंगे हम सारी दुनिया के ग़म
एक पल दो घडी तुम मिलो तोह सनम

पूछो न कैसी दिल्लगी हैं
दिल की लगी यह बन गयी हैं
कितने ही सपने देख रहा दिल
तुमसे बताना हैं यह मुश्किल

आँखों में मेहके हैं ख्वाबो की लड़ी
पास हैं फिर भी हैं दूरिया बड़ी
एक लम्हा भी दिल अब तोह कही न चैन हैं
धड़कन से धड़कन की जुड़ने दे कड़ी
कह रही आशिकी इश्क होगा न कम
एक पल दो घडी तुम मिलो तोह सनम
भूल जायेंगे हम सारी दुनिया के ग़म
एक पल दो घडी तुम मिलो तोह सनम

एक पल दो घडी तुम मिलो तोह सनम
एक पल दो घडी तुम मिलो तोह सनम

Trivia about the song Bhool Jayenge Hum by Udit Narayan

Who composed the song “Bhool Jayenge Hum” by Udit Narayan?
The song “Bhool Jayenge Hum” by Udit Narayan was composed by HIMESH VIPIN RESHAMMIYA, SAMEER LALJI ANJAAN.

Most popular songs of Udit Narayan

Other artists of Indie rock