Dil Ne Yeh Kaha Hain Dil Se [90s Evergreen Romantic Songs]

ANJAAN SAMEER, MUHAMMAD NADEEM SHAFI, NADEEM SHRAVAN, RATHOD SHRAWAN

दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
आ आ आ हम्म हम्म
दिल ने ये कहा है दिल से
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
ला ला ला ला
दिल ने ये कहा है दिल से
आ आ आ
मोहब्बत हो गई है तुमसे
आ आ आ
मेरी जान मेरे दिलबर (आ आ आ)
मेरा ऐतबार कर लो (आ आ आ)
जितना बेकरार हूँ मैं (आ आ आ)
खुद को बेकरार कर लो (आ आ आ)
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
आ आ आ आ आ आ
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे

तुम जो केह दो तो चाँद तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को इन घटाओं को मोड़ लाऊँगा मैं
आ आ आ आ आ आ
हो तुम जो केह दो तो चाँद तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को इन घटाओं को मोड़ लाऊँगा मैं
कैसा मंज़र है मेरी आँखों में कैसा एहसास है
पास दरिया है दूर सहेरा है फिर भी क्यूँ प्यास है
कदमों में जहां ये रख दूँ
मुझसे आँखें चार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
हा हा हा हा हा
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
हे हे हे हे आहा हा हा
हे हे हे हे हा हा हा
हे हे हे हे आहा हा हा
हे हे हे हे हा हा हा
आ आ आ आ आ आ

मेरी यादों में मेरे ख्वाबों में रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला मेरी जाँ मुझे क्यूँ सताते हो तुम
हा हा हा हा हा
हो मेरी यादों में मेरे ख्वाबों में रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला मेरी जाँ मुझे क्यूँ सताते हो तुम
तेरी बाहों से तेरी राहों से यूँ ना जाऊँगा मैं
ये इरादा है मेरा वादा है लौट आऊँगा मैं
दुनिया से तुझे चुरा लूँ
थोड़ा इंतज़ार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो

कैसे आँखें चार कर लूँ (आ आ आ)
कैसे ऐतबार कर लूँ (आ आ आ)
अपनी धड़कनों को कैसे (आ आ आ)
इतना बेकरार कर लूँ
कैसे तुझको दिल मैं दे दूँ
कैसे तुझसे प्यार कर लूँ

दिल ने ये कहा है दिल से
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
आ आ आ आ आ आ
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो

Trivia about the song Dil Ne Yeh Kaha Hain Dil Se [90s Evergreen Romantic Songs] by Udit Narayan

Who composed the song “Dil Ne Yeh Kaha Hain Dil Se [90s Evergreen Romantic Songs]” by Udit Narayan?
The song “Dil Ne Yeh Kaha Hain Dil Se [90s Evergreen Romantic Songs]” by Udit Narayan was composed by ANJAAN SAMEER, MUHAMMAD NADEEM SHAFI, NADEEM SHRAVAN, RATHOD SHRAWAN.

Most popular songs of Udit Narayan

Other artists of Indie rock