Hissa Hai Tu Meri Zindagi Ka
Anand-Milind, Sameer
हिस्सा हैं तू मेरी ज़िंदगी का
हैं वास्ता तुझको दोस्ती का
हिस्सा हैं तू मेरी ज़िंदगी का
हैं वास्ता तुझको दोस्ती का
मुझसे कभी ना अब दूर जाना
जो भी किया वो वादा निभाना
तू मेरी जा हैं मेरा जिगर हैं
कल होगा क्या यहा किसको खबर है
दुनिया मुसाफिर खाना हैं यारो
सबको यहा से जाना हैं यारो
दुनिया मुसाफिर खाना हैं यारो
सबको यहा से जाना हैं यारो
राते ढलेंगी होगा सवेरा
हैं चार दिन का ये तो बसेरा
हर मोड़ पे क्यू मरने का डर हैं
कल होगा क्या यहा किसको खबर हैं
कल होगा क्या यहा किसको खबर हैं