Hum Hain Deewane

ANAND CHITRAGUPT, NAGRATH RAJESH ROSHAN, SAMEER LALJI ANJAAN

हम है दीवाने
कोई ना जाने चुप ना रहेंगे सब से कहेंगे
वादे ना तोड़ेंगे निभाएँगे वफ़ा की सारी रस्मे
किया है हमने प्यार किया है दिलों ने इक़रार किया है
किया है हमने प्यार किया है दिलों ने इक़रार किया है

हम है दीवाने
कोई ना जाने चुप ना रहेंगे सब से कहेंगे
वादे ना तोड़ेंगे निभाएँगे वफ़ा की सारी रस्मे
किया है हमने प्यार किया है दिलों ने इक़रार किया है
किया है हमने प्यार किया है दिलों ने इक़रार किया है

बाग में गुलाब कहीं ऐसा नही दिल रूबा सबाब कहीं ऐसा नही
यार मुझे दिलदार तेरे जैसा मिला रूप मेरा रंग मेरा ऐसा खिला

बाग मे गुलाब कहीं ऐसा नही दिल रूबा सवाब कहीं ऐसा नही
यार मुझे दिलदार तेरे जैसा मिला रूप मेरा रंग मेरा ऐसा खिला

हर हसीं चीज़ से खूबसूरत है तू
एक तमन्ना है तू एक ज़रूरत है तू

आज जो कहा है कहा है कभी ना वो कहा
तूने ही बेकरार किया है दिलों ने इक़रार किया है

किया है हमने प्यार किया है दिलों ने इक़रार किया है

खाब तेरा जान मेरी आँखो में है इश्क का तूफान मेरी सांसो में है
सोलवा ये साल तेरा मेरे लिए हुस्न बेमिसाल तेरा मेरे लिए

खाब तेरा जान मेरी आँखो मे है इश्क का तूफान मेरी सांसो में है
ओ सोलवा ये साल तेरा मेरे लिए हुस्न बेमिसाल तेरा मेरे लिए

दिन गुज़रता नही रात कटती नही
तेरे चेहरे से क्यूँ आँखे हटती नही
सुन ज़रा दीवाने दीवाने दीवाने बेख़बर
तेरा ही इंतेज़ार किया है दिलों ने इक़रार किया है

हाँ किया है हमने प्यार किया है दिलों ने इक़रार किया है

हम है दीवाने
कोई ना जाने
चुप ना रहेंगे
सब से कहेंगे
वादे ना तोड़ेंगे निभाएँगे वफ़ा की सारी रस्मे

किया है हमने प्यार किया है दिलों ने इक़रार किया है (किया है हमने प्यार किया है दिलों ने इक़रार किया है)
किया है हमने प्यार किया है दिलों ने इक़रार किया है (किया है हमने प्यार किया है दिलों ने इक़रार किया है)

Trivia about the song Hum Hain Deewane by Udit Narayan

Who composed the song “Hum Hain Deewane” by Udit Narayan?
The song “Hum Hain Deewane” by Udit Narayan was composed by ANAND CHITRAGUPT, NAGRATH RAJESH ROSHAN, SAMEER LALJI ANJAAN.

Most popular songs of Udit Narayan

Other artists of Indie rock