Jana Suno Hum Tumpe Marte Hai [The Musical / Soundtrack]

JATIN LALIT, MAJROOH SULTANPURI

जाना सुनो
हम तुम पे मरते हैं
तुमसे मोहब्बत करते हैं
चाहत मेरी हसीं
कोई गुनाह है नहीं
ये जो मोहब्बत है
येही तो इबादत है
तो फिर आओ
प्यार में जलाएं दिल
जलके बुझ ना पाएं दिल
है अपनी मंजिल यहीं
पे आ अब कहीं ना जा
तुम कहीं भी जाओ
यहीं पे है आना
के दिल का दिल है ठिकाना
जाना सुनो
हम तुम पे मरते हैं
तुमसे मोहब्बत करते हैं

आओ कुछ ऐसे
मिलें हम तुमसे
के आज खुदा भी
हंस पड़े हमपे
मिलें हम
मिलें हम
तुमसे
तुमसे
के खुदा
खुदा
भी हंस दे
हंस दे
तो फिर आओ
प्यार में जलाएं दिल
जलके बुझ ना पाएं दिल
है अपनी मंजिल यहीं
पे आ अब कहीं ना जा
तुम कहीं भी जाओ
यहीं पे है आना
के दिल का दिल है ठिकाना
जाना सुनो
हम तुम पे मरते हैं
तुमसे मोहब्बत करते हैं

एक दूजे में
हम यूं खो जायें
मैं हूँ के तुम
खुद ढूंढ ना पाएं
दो बदन
दो बदन
यूं मिले
यूं मिले
के पता
पता
ना चले
ना चले
तो फिर आओ
प्यार में जलाएं दिल
जलके बुझ ना पाएं दिल
प्यार में जलाएं दिल
जलके बुझ ना पाएं दिल
प्यार में जलाएं दिल

जाना सुनो
हम तुम पे मरते हैं
तुमसे मोहब्बत करते हैं

Trivia about the song Jana Suno Hum Tumpe Marte Hai [The Musical / Soundtrack] by Udit Narayan

Who composed the song “Jana Suno Hum Tumpe Marte Hai [The Musical / Soundtrack]” by Udit Narayan?
The song “Jana Suno Hum Tumpe Marte Hai [The Musical / Soundtrack]” by Udit Narayan was composed by JATIN LALIT, MAJROOH SULTANPURI.

Most popular songs of Udit Narayan

Other artists of Indie rock