Kya Dharti Kya Aasman

Milind Shrivastav

सपना
क्या धरती क्या आस्मा
क्या धरती क्या आस्मा
जानेमन तू होगी जहां
क्या धरती क्या आस्मा
जानेमन तू होगी जहां
तुझको ढूंढ के लाऊगा
दिल में तुझे बसाऊंगा
क्या धरती क्या आस्मा
जानेमन तू होगी जहां
तुझको ढूंढ के लाऊगा
दिल में तुझे बसाऊंगा

क्या दर्द दिल में जगाया है
बेताब मुझको बनाया है
क्या दर्द दिल में जगाया है
बेताब मुझको बनाया है
तेरे हसीं खयालो ने
कितना मुझे तड़पाया है
अगर मिली तो लाजमी तो
मई बताउगा
क्या धरती क्या आस्मा
जानेमन तू होगी जहां
तुझको ढूंढ के लोग
दिल में तुझे बसाऊंगा
सपना

तू एक हज़ारों लाखों में
डूबा मैं तेरी आँखों में
तू एक हज़ारों लाखों में
डूबा मैं तेरी आँखों में
है तू बसि मेरी यादो में
खुसबू है तेरी साँसों में
तुझको पलकों के झरोखे
में छुपाऊंगा
क्या धरती क्या आस्मा
जानेमन तू होगी जहां
तुझको ढूंढ के लाऊगा
दिल में तुझे बसाऊंगा
सपना

कहना है जो मेरी जा कह दे
सीने में क्या अरमा कह दे
कहना है जो मेरी जा कह दे
सीने में क्या अरमा कह दे
मैं जान तुझ पे लुटाऊगा
एक बार बस तू हाँ कह दे
है ये वडा तुझको दुल्हन
मैं बनाऊंगा
क्या धरती क्या आस्मा
जानेमन तू होगी जहां
तुझको ढूंढ के लोग
दिल में तुझे बसाऊंगा
क्या धरती क्या आस्मा
जानेमन तू होगी जहां
तुझको ढूंढ के लाऊगा
दिल में तुझे बसाऊंगा
सपना ई लव यू
सपना ई लव यू

Trivia about the song Kya Dharti Kya Aasman by Udit Narayan

Who composed the song “Kya Dharti Kya Aasman” by Udit Narayan?
The song “Kya Dharti Kya Aasman” by Udit Narayan was composed by Milind Shrivastav.

Most popular songs of Udit Narayan

Other artists of Indie rock