Mathe Ki Bindiya
माथे की बिंदिया, होंठो की लाली
माथे की बिंदिया, होंठो की लाली
कानो की बाली क्या बोले
जब जब देखु तुझको सैया मेरा मन डोले
जब जब देखु तुझको सैया मेरा मन डोले
माथे की बिंदिया, होंठो की लाली
कानो की बाली क्या बोले
जब जब देखु तुझको सैया मेरा मन डोले
जब जब देखु तुझको सैया मेरा मन डोले
आ गोरी लाजवाला घुँगट मैं खोल दू
कहती है प्रीत सारी बाते मैं बोल दू
आ गोरी लाजवला घुँगत मैं खोल दू
कहती है प्रीत सारी बाते मैं बोल दू
लिपटा है चैन मेरा चुनरी के रंग में
खुश्बू तेरी बसी है मेरे इस अंग में
खुश्बू तेरी बसी है मेरे इस अंग में
आँखो का कजरा, बालो का गजरा
आँखो का कजरा, बालो का गजरा
सांसो का भवरा क्या बोले
जब जब देखु तुझको सैया मेरा मन डोले
जब जब देखु तुझको सैया मेरा मन डोले
मैं अपनी माँग भर लू प्रीतम के प्यार से
आ जा तुझको सज़ा दू बाहो के हार से
मैं अपनी माँग भर लू प्रीतम के प्यार से
आ जा तुझको सज़ा दू बाहो के हार से
जब आए याद रब की मैं तेरा नाम लू
मैं तेरी चाहतो से दिल का पैगाम लू
मैं तेरी चाहतो से दिल का पैगाम लू
पैरो की पायल, हाथो का कंगना
पैरो की पायल, हाथो का कंगना
ये चूड़ी सजना क्या क्या बोले
जब जब देखु तुझको सैया मेरा मन डोले
जब जब देखु तुझको सैया मेरा मन डोले
माथे की बिंदिया, होंठो की लाली
कानो की बाली क्या बोले
जब जब देखु तुझको सैया मेरा मन डोले
जब जब देखु तुझको सैया मेरा मन डोले