Mere Mehboob Mere Sanam [Lofi]

A, N, Anu Malik

कब मैंने ये सोचा था
कब मैंने ये जाना था
कब मैंने ये सोचा था
कब मैंने ये जाना था
तुम इतने बदल जाओगे
तुम इतना मुझे चाहोगे
तुम इतना प्यार करोगे
तुम यूं इकरार करोगे
मेरे महबूब मेरे सनम (धूम पचक धूम)
शुक्रिया मेहरबानी करम (धूम पचक धूम)
मेरे महबूब मेरे सनम (धूम पचक धूम)
शुक्रिया मेहरबानी करम (धूम पचक धूम)
आँखों में जो नर्मी है
पहले तो नहीं थी
साँसों में जो गर्मी है
पहले तो नहीं थी
पहले तो न यूँ छाईं थीं

ओ ओ ओ
ज़ुल्फ़ों की घटाएं
ओ ओ ओ

पहले तो न यूँ छाईं थीं
ज़ुल्फ़ों की ये घटाएं
पहले तो न यूँ महकी थीं
आंचल की हवाएं
पहले तो नहीं आती थीं
तुमको ये अदाएं
आज कितने हसीं हैं सितम (धूम पचक धूम)
शुक्रिया मेहरबानी करम (धूम पचक धूम)
मेरे महबूब मेरे सनम (धूम पचक धूम)
शुक्रिया मेहरबानी करम

Trivia about the song Mere Mehboob Mere Sanam [Lofi] by Udit Narayan

Who composed the song “Mere Mehboob Mere Sanam [Lofi]” by Udit Narayan?
The song “Mere Mehboob Mere Sanam [Lofi]” by Udit Narayan was composed by A, N, Anu Malik.

Most popular songs of Udit Narayan

Other artists of Indie rock