Shehar Ki Pariyon

Jatin-Lalit, Majrooh Sultanpuri

ता रा री ता रे रा
ता रा री ता रे रा

शहर की परियों के पीछे हे
जो दीवाने हे हे
शहर की परियों के पीछे
जो हैं दीवाने हे हे
वो हमारी सादगी का रंग क्या जाने
अरे हाँ आहा आहा दिलदार बेवफा

जो नहीं समझे कि हम हैं
किसके दीवाने हे हे
वो हमारी आशिक़ी का रंग क्या जाने
अरे हाँ आहा आहा समझो न मेरी जान

आ आ आ आ आ आ

कोई होगा हसीं हा कम तो हम भी नहीं हा
देखो ज़रा नज़र भर के
इतना उड़ो नहीं हा हो न ऐसा कहीं हा
न इधर के रहो न उधर के
कोई होगा हसीं कम तो हम भी नहीं
देखो ज़रा नज़र भर के
इतना उड़ो नहीं हो न ऐसा कहीं
न इधर के रहो न उधर के

शहर की परियों के पीछे हे
जो दीवाने हे हे
वो हमारी सादगी का रंग क्या जाने
अरे हाँ आहा आहा दिलदार बेवफा

आ जा
ना ना
आ जा मेरी बाहों में तू जाना नहीं रे ना ना
आ जा मेरी बाहों में तू जाना नहीं रे ना ना

यहाँ तो बड़े बड़े हा लुट गए खड़े खड़े हा
बचके वो भी कहाँ जायेंगे
सुनके मेरी सदा हा छोड़के नाज़ अदा हा
कच्चे धागे में बंधे आएंगे
यहाँ तो बड़े बड़े लुट गए खड़े खड़े
बचके वो भी कहाँ जायेंगे
सुनके मेरी सदा छोड़के नाज़ अदा
कच्चे धागे में बंधे आएंगे
जो नहीं समझे कि हम किसके हैं दीवाने हे हे
वो हमारी आशिक़ी का रंग क्या जाने
अरे हाँ आहा आहा समझो न मेरी जान

शहर की परियों के पीछे हे
जो हैं दीवाने हे हे
वो हमारी सादगी का रंग क्या जाने

अरे हाँ आहा आहा दिलदार बेवफा
आहा आहा समझो न मेरी जान
आहा आहा दिलदार बेवफा
आहा आहा समझो न मेरी जान

Trivia about the song Shehar Ki Pariyon by Udit Narayan

Who composed the song “Shehar Ki Pariyon” by Udit Narayan?
The song “Shehar Ki Pariyon” by Udit Narayan was composed by Jatin-Lalit, Majrooh Sultanpuri.

Most popular songs of Udit Narayan

Other artists of Indie rock