Shor Shor Shor

ANAND SHRIVASTAV, MILIND SHRIVASTAV, VERMA MULLIK

ज़रा ध्यान लगाके सुन्ना
ज़रा कान लगके सुन्ना
दिल जान लगके सुन्ना
अरे सुनाओ भाई सुनाओ
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
हमने तो कुछ और ही समझा
ये निकला कुछ और हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं

शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं

शादियो पे बड़े उपहार चाहिए
उपहार चाहिए
सासुजी हीरों का हार चाहिए
हीरों का हार चाहिए
ननद को सोलह सिंगार चाहिए
दूल्हे को एक motor car चाहिए
Motor car चाहिए
अरे band बजाकर घर को लूट
आया कैसा दौर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
ज़रा ध्यान लगाके सुन्ना
ज़रा कान लगके सुन्ना
दिल जान लगके सुन्ना
क्या
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं

पढ़े लिखे बेटे का जो बाप हो गया
बाप हो गया
लखपति अपने ही आप हो गया
आप हो गया
बेटी का बियाह तो श्राप हो गया
बेटी को जन्म देना पाप हो गया
बड़ा पाप हो गया
रीत रिवाजों के चकर में लूट
जाता कमज़ोर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
ज़रा ध्यान लगाके सुन्ना
ज़रा कान लगके सुन्ना
दिल जान लगके सुन्ना
क्या
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
हमने तो कुछ और ही समझा
ये निकला कुछ और हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं
शोर शोर शोर चारों ओर हैं
दूल्हा लुटेरा बापू चोर हैं

Trivia about the song Shor Shor Shor by Udit Narayan

Who composed the song “Shor Shor Shor” by Udit Narayan?
The song “Shor Shor Shor” by Udit Narayan was composed by ANAND SHRIVASTAV, MILIND SHRIVASTAV, VERMA MULLIK.

Most popular songs of Udit Narayan

Other artists of Indie rock