Tu Jo Hans Hans Ke

SAMEER, NADEEM SHRAVAN

तू जो हास हास के सनम मुझे बात करती है
तू जो हास हास के सनम मुझे बात करती है
बस यही बात जमाने को बुरी लगती है
बस यही बात जमाने को बुरी लगती है

तेरी चाहत जो मेरे साथ साथ चलती है
तेरी चाहत जो मेरे साथ साथ चलती है
बस यही बात जमाने को बुरी लगती है
बस यही बात जमाने को बुरी लगती है

मैने एक बार नही बार देखा है
तेरे हाथो मे मेरे प्यार की जो रेखा है
मैने एक बार नही बार देखा है
तेरे हाथो मे मेरे प्यार की जो रेखा है
तेरी खुसबु मेरी सांसो मे जो महकती है
तेरी खुसबु मेरी सांसो मे जो महकती है
बस यही बात जमाने को बुरी लगती है
बस यही बात जमाने को बुरी लगती है

मेरे हमदर्द तू समझा भी दे दीवाने को
हर भली चीज़ बुरी लगती है जमाने को
मेरे हमदर्द तू समझा भी दे दीवाने को
हर भली चीज़ बुरी लगती है जमाने को
मेरे राग राग मे वफ़ा बनके लहू बहती है
मेरे राग राग मे वफ़ा बनके लहू बहती है
बस यही बात जमाने को बुरी लगती है
बस यही बात जमाने को बुरी लगती है

मे तेरे ख्वाब सजाता हू अपनी आँखो मे
नाम आ जाता तेरा मेरी हर बतो मे
मे तेरे ख्वाब सजाता हू अपनी आँखो मे
नाम आ जाता तेरा मेरी हर बतो मे

तेरी तारीफ मेरे लब से जो निकलती है
तेरी तारीफ मेरे लब से जो निकलती है
बस यही बात जमाने को बुरी लगती है

बस यही बात जमाने को बुरी लगती है
तू जो हास हास के सनम मुझे बात करती है
तेरी चाहत जो मेरे साथ साथ चलती है
बस यही बात जमाने को बुरी लगती है
बस यही बात जमाने को बुरी लगती है

Trivia about the song Tu Jo Hans Hans Ke by Udit Narayan

Who composed the song “Tu Jo Hans Hans Ke” by Udit Narayan?
The song “Tu Jo Hans Hans Ke” by Udit Narayan was composed by SAMEER, NADEEM SHRAVAN.

Most popular songs of Udit Narayan

Other artists of Indie rock