Ye Jeevan Pyar Se Bhar Do Tum

Faaiz Anwar

ये जीवन प्यार से भरदो तुम
बस इतना करदो तुम
मिट जाए दिल से तन्हाइया
महका दो आज तमन्नाये
महका दो ख्वाबो को
चाहत की देके रंगिनिया
ये जीवन प्यार से भरदो तुम
बस इतना करदो तुम

जब तुम ना थे तो कुछ ना था
नाकाम ये जिंदगानी थी
आवारा था ये दिल मेरा
बदनाम अपनी कहानी थी
तुमने ही जीना सिखाया
अपना जो मुझको बनाया
उठी हैं दिल में फिर हलचल
हो जाऊंगा पागल
लेती हैं धड़कन अंगड़ाइया
ये जीवन प्यार से भरदो तुम
बस इतना करदो तुम

हर साँस में समाए हो तुम
बसने लगे हो निगाहो में
अब हर तरफ बहारे खिली
वीरान सी दिल की राहों में
जीने का एहसास तुम हो
अब तो मेरे पास तुम हो
मिले हो जब से तुम जानम
चाहत का ये मौसम
लाया हैं कितनी रानाइया
ये जीवन प्यार से भरदो तुम
बस इतना करदो तुम
मिट जाए दिल से तन्हाइया
महका दो आज तमन्नाये
महका दो ख्वाबो को
बस इतना करदो तुम
बस इतना करदो तुम

Trivia about the song Ye Jeevan Pyar Se Bhar Do Tum by Udit Narayan

Who composed the song “Ye Jeevan Pyar Se Bhar Do Tum” by Udit Narayan?
The song “Ye Jeevan Pyar Se Bhar Do Tum” by Udit Narayan was composed by Faaiz Anwar.

Most popular songs of Udit Narayan

Other artists of Indie rock