Kara Le Saaf Kara Le

Nitin Mangesh, Govind Maya

बहनो और भाइयो हाय हाय लोगो और लुगाइयों
टोपी और टायों मखन और मलइयो अरे रे रे क्या करता है
लेके गुरु का नाम चालू किया है काम
हम हाथ नहीं फैलाएगा सिर्फ हम हाथ की सफाई दिखायेगा
जवान हो बूढ़ा हो आधा हो पूरा हो कराले
कराले साफ कराले ज़रा तू साफ कराले
मेरी जा साफ करले
फटाफट साफ करले

प्यारे कानो का ये मेल
मेरे भोले भाले चैल
ओ प्यारे कानो का ये मेल
मेरे भोले भाले चैल

कान में क्या जब तक मेल रहेगी
कैसे सुनेगा बता
जोरू तेरी सर धुनेगी
रोज़ कहेगी गधा ढेंचू ढेंचू
कान में क्या जब तक मेल रहेगी
कैसे सुनेगा बता
हाँ जोरू तेरी सर धुनेगी
रोज़ कहेगी गधा
तब आलू लेके आएगा
जब आलु बतायेगी
तू बनिया लेके आएगी
वो जब धनिया मंगाएगी

इसलिए गुरु अरे सुन ले मेरी पुकार
ख़बरदार पाकिट मारो से होशियार
और अब देखो मेरा चमत्कार करले

कराले साफ कराले (yes)
ज़रा तू साफ कराले
मेरी जा साफ कराले
फटाफट साफ कराले तेरी माँ
प्यारे कानो का ये मेल
मेरे भोले भाले चैल
ओ प्यारे कानो का ये मेल
मेरे भोले भाले चैल

बहरी जनता बहरे नेता
सब है कोल्हू के बैल हो हो
सबका कारण एक है राजा
कान में ढेरो है मेल
हाय हाय हाय बहरी जनता बहरा नेता
सब है कोल्हू के बैल
सबका कारण एक है राजा
कान में ढेरो है मेल

जो मालिक है वो बहरा है
जो नोकर है वो बहरा है
जो बाबू है वो बहरा है
जो अफसर है वो बहरा है

अरे सुन वो फॅमिली प्लानिंग वाला चिल्ला रही है
हम दो और हमारे दो का न रा लगा राइ है
और वो बच्चे पैदा किये ही ज़राई है
अरे साले सुनता कुछ नहीं है सिर्फ कान खुजा रिहा है
में बोलता हु कराले ओ कमीने कराले

कराले साफ कराले ज़रा तू साफ कराले
मेरी जा साफ कराले फटाफट साफ कराले
प्यारे कानो का ये मेल
मेरे भोले भाले चैल
ओ प्यारे कानो का ये मेल
मेरे भोले भाले चैल

अरे कराले और अगर काम हो गया तो अपना सामान बँधवाले
में बोलता हु कराले और छुट्टी लेकर भाग जा यहाँ से
कराले भाग जा कराले कराले

Trivia about the song Kara Le Saaf Kara Le by Usha Mangeshkar

Who composed the song “Kara Le Saaf Kara Le” by Usha Mangeshkar?
The song “Kara Le Saaf Kara Le” by Usha Mangeshkar was composed by Nitin Mangesh, Govind Maya.

Most popular songs of Usha Mangeshkar

Other artists of Film score