Tu Hai Kahan

Vicky, Tejas

चेहरों की भीड़ है
करीब कोई दूर है
पर तू है कहाँ
रास्ते महफ़ूज़ हैं
मंज़िलें भी खूब हैं
पर तू है कहाँ

गुज़ारे थे जो पल तेरी बाँहों में खो के (आ आ आ आ)
उड़ाके सारी फ़िकरें ये राहों में खो के (आ आ आ आ)
गुज़ारे थे जो पल तेरी बाँहों में खो के (आ आ आ आ)
उड़ाके सारी फ़िकरें ये राहों में खो के (आ आ आ आ)
अधूरी सी रातों में पूरे से रहते हम
पर तू है कहाँ
नशीले से लफ़्ज़ों को कानों में कहते हम
पर तू है कहाँ

दूरियाँ भी कहने लगीं
दूर ऐसे तुम ना रहो
दूर ऐसे तुम ना रहो
दूर ऐसे तुम ना रहो

चेहरों की भीड़ है (पा परा पा)
करीब कोई दूर है (पा परा पा)
पर तू है कहाँ (उ उ उ)
रास्ते महफ़ूज़ हैं (पा परा पा)
मंज़िलें भी खूब हैं (पा परा पा)
पर तू है कहाँ(ओ ओ ओ)

Trivia about the song Tu Hai Kahan by Vicky

Who composed the song “Tu Hai Kahan” by Vicky?
The song “Tu Hai Kahan” by Vicky was composed by Vicky, Tejas.

Most popular songs of Vicky

Other artists of Pop