Baatein

Palash Muchhal, Preeti Singh

बातें अनकही सी तू सुनाए, मैं सुनूँ
हँस के, यूँ हँसा के, तू हँसाए, मैं हँसूँ
रात भर बैठ कर, बस यूँ ही बैठ कर
तू गुनगुनाए, मैं गाती रहूँ
रात भर बैठ कर, बस यूँ ही बैठ कर
तू गुनगुनाए, मैं गाती रहूँ
बातें अनकही सी तू सुनाए, मैं सुनूँ
हँस के, यूँ हँसा के, तू हँसाए, मैं हँसूँ

ओ ओ ओ ओ ओ

रातें रुकी-रुकी सी यूँ ही ऐसे चलते रहें
राहें अजनबी सी यूँ ही संग-संग कटती रहें
चाय की प्यालियाँ, कानों की बालियाँ
हाथ से यूँ ही छनती रहें
चाय की प्यालियाँ, कानों की बालियाँ
हाथ से यूँ ही छनती रहें

बातें अनकही सी तू सुनाए, मैं सुनूँ
हँस के, यूँ हँसा के, तू हँसाए, मैं हँसूँ

बातें अनकही सी तू सुनाए, मैं सुनूँ
हँस के, यूँ हँसा के, तू हँसाए, मैं सुनूँ

Trivia about the song Baatein by Yasser Desai

When was the song “Baatein” released by Yasser Desai?
The song Baatein was released in 2020, on the album “Baatein”.
Who composed the song “Baatein” by Yasser Desai?
The song “Baatein” by Yasser Desai was composed by Palash Muchhal, Preeti Singh.

Most popular songs of Yasser Desai

Other artists of Film score