Kya Toota Hai Andar Andar

Farhat Shahzad

क्या टूटा है अन्दर अन्दर क्यूँ चेहरा कुम्हलाया है

क्या टूटा है अन्दर अन्दर क्यूँ चेहरा कुम्हलाया है
क्या टूटा है अन्दर अन्दर क्यूँ चेहरा कुम्हलाया है
तन्हा तन्हा रोने वालो कौन तुम्हें याद आया है
क्या टूटा है अन्दर अन्दर क्यूँ चेहरा कुम्हलाया है

चुपके चुपके सुलग़ रहे थे
चुपके चुपके सुलग़ रहे थे याद में उनकी दीवाने
चुपके चुपके सुलग़ रहे थे याद में उनकी दीवाने
इक तारे ने टूट के यारो
इक तारे ने टूट के यारो क्या उनको समझाया है
क्या टूटा है अन्दर अन्दर क्यूँ चेहरा कुम्हलाया है

रंग बिरंगी इस महफ़िल में
रंग बिरंगी इस महफ़िल में तुम क्यूँ इतने चुप चुप हो
भूल भी जाओ पागल लोगो
भूल भी जाओ पागल लोगो क्या खोया क्या पाया है
क्या टूटा है अन्दर अन्दर क्यूँ चेहरा कुम्हलाया है

शेर कहाँ है ख़ून है दिल का
शेर कहाँ है ख़ून है दिल का जो लफ़्ज़ों में बिखरा है
शेर कहाँ है ख़ून है दिल का जो लफ़्ज़ों में बिखरा है
दिल के ज़ख़्म दिखा कर हमने
दिल के ज़ख़्म दिखा कर हमने महफ़िल को गरमाया है
क्या टूटा है अन्दर अन्दर क्यूँ चेहरा कुम्हलाया है

अब 'शहज़ाद' ये झूठ न बोलो
अब 'शहज़ाद' ये झूठ न बोलो वो इतना बेदर्द नहीं
अब 'शहज़ाद' ये झूठ न बोलो वो इतना बेदर्द नहीं
अपनी चाहत को भी परखो
अपनी चाहत को भी परखो गर इल्ज़ाम लगाया है
क्या टूटा है अन्दर अन्दर क्यूँ चेहरा कुम्हलाया है
तन्हा तन्हा रोने वालो
तन्हा तन्हा रोने वालो कौन तुम्हें याद आया है
क्या टूटा है अन्दर अन्दर क्यूँ चेहरा कुम्हलाया है

Trivia about the song Kya Toota Hai Andar Andar by मेहदी हस्सान

When was the song “Kya Toota Hai Andar Andar” released by मेहदी हस्सान?
The song Kya Toota Hai Andar Andar was released in 1996, on the album “Encore - Ghazal By Mehdi Hassan”.
Who composed the song “Kya Toota Hai Andar Andar” by मेहदी हस्सान?
The song “Kya Toota Hai Andar Andar” by मेहदी हस्सान was composed by Farhat Shahzad.

Most popular songs of मेहदी हस्सान

Other artists of Film score