Mujhe Tum Nazar Se Gira To Rahe Ho

MASROOR ANWAR, SUHAIL RANA

मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो
मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो
मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे
ना जाने मुझे क्यों यक़ीं हो चलाअ है
मेरे प्यार को तुम मिटाअ ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से

मेरी याद होगी, जिधर जाओगे तुम
कभी नग़मा बन के, कभी बन के आँसू
कभी नग़मा बन के, कभी बन के आँसू
तड़पता मुझे हर तरफ़ पाओगे तुम
शमा जो जलायी मेरी वफ़ा ने
बुझाना भी चाहो, बुझाअ ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से

कभी नाम बातों में आया जो मेरा
तो बेचैन हो-हो के दिल थाम लोगे
तो बेचैन हो-हो के दिल थाम लोगे
निगाहों पे छायेगा ग़म का अंधेरा
किसी ने जो पूछा, सबब आँसुओं का
बताना भी चाहो, बता ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो
मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे
मुझे तुम नज़र से

Trivia about the song Mujhe Tum Nazar Se Gira To Rahe Ho by मेहदी हस्सान

When was the song “Mujhe Tum Nazar Se Gira To Rahe Ho” released by मेहदी हस्सान?
The song Mujhe Tum Nazar Se Gira To Rahe Ho was released in 2007, on the album “Digital Collection Volume 2”.
Who composed the song “Mujhe Tum Nazar Se Gira To Rahe Ho” by मेहदी हस्सान?
The song “Mujhe Tum Nazar Se Gira To Rahe Ho” by मेहदी हस्सान was composed by MASROOR ANWAR, SUHAIL RANA.

Most popular songs of मेहदी हस्सान

Other artists of Film score