Rafta Rafta Voh Meri Hasti Ka

NAUSHAD, TASSILO IPPENBERGER

रफ़्ता रफ़्ता वो मेरे हस्ती का सामां हो गए
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरे हस्ती का सामां हो गए
पहले जां, फिर जान-ए-जां
फिर जान-ए-जाना हो गए
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरे हस्ती का सामां हो गए

दिन-ब-दिन बढ़ती गईं, उस हुस्न की रानाइयां
दिन-ब-दिन बढ़ती गईं, उस हुस्न की रानाइयां
पहले गुल, फिर गुलबदन, फिर गुलबदाना हो गए
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरे हस्ती का सामां हो गए

आप तो नज़दीक से, नज़दीकतर आते गए
आप तो नज़दीक से, नज़दीकतर आते गए
पहले दिल, फिर दिलरुबा, फिर दिल के महमां हो गए
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरे हस्ती का सामां हो गए

प्यार जब हद से बढ़ा, सारे तकल्लुफ़ मिट गए
प्यार जब हद से बढ़ा, सारे तकल्लुफ़ मिट गए
आप से फिर तुम हुए, फिर तू का उनवा हो गए
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरे हस्ती का सामां हो गए
पहले जां, फिर जान-ए-जां
फिर जान-ए-जाना हो गए
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरे हस्ती का सामां हो गए

Trivia about the song Rafta Rafta Voh Meri Hasti Ka by मेहदी हस्सान

Who composed the song “Rafta Rafta Voh Meri Hasti Ka” by मेहदी हस्सान?
The song “Rafta Rafta Voh Meri Hasti Ka” by मेहदी हस्सान was composed by NAUSHAD, TASSILO IPPENBERGER.

Most popular songs of मेहदी हस्सान

Other artists of Film score