Zinda Rehne Ke Liye

Manan Bhardwaj

ये कैसा धुआँ है जो उठ रहा
ये कैसा धुआँ है जो उठ रहा
तेरे सामने मेरा सर झुक रहा
तेरे सामने मेरा सर झुक रहा
ये साँसें क्यूँ थम-थम के चलने लगी
ये साँसें क्यूँ थम-थम के चलने लगी
हाँ, तेरा है असर या ये है इश्क़ का
तेरा ये असर या ये है इश्क़ का
सर पे तू चढ़ी है, जब से दिल को ये बुख़ार है
दिल कब से रो रहा है, इसे तेरा इंतज़ार है
हाँ, तेरा इंतज़ार है
इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम
इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम
ज़िंदा रहने के लिए, तेरी क़सम
ज़िंदा रहने के लिए, तेरी क़सम
इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम
इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम

हँसी ना उड़ाओ मेरे प्यार की
हँसी ना उड़ाओ मेरे प्यार की
थोड़ी क़द्र कर लो मेरे प्यार की
थोड़ी क़द्र कर लो मेरे प्यार की
मेरे बाद तरसोगे सारी उमर
मेरे बाद तरसोगे सारी उमर
आज ख़ुश हो तुम ख़ुशियों में संसार की
आज ख़ुश हो तुम ख़ुशियों में संसार की
ये मेरी मजबूरी है कि तुझसे मैं दूर हूँ
ये कैसे मैं बताऊँ, मैं कैसा मजबूर हूँ
मैं कैसा मजबूर हूँ
इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम
इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम
ज़िंदा रहने के लिए, तेरी क़सम
ज़िंदा रहने के लिए, तेरी क़सम
इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम
इक मुलाक़ात ज़रूरी है, सनम

Trivia about the song Zinda Rehne Ke Liye by मनन भारद्वाज

Who composed the song “Zinda Rehne Ke Liye” by मनन भारद्वाज?
The song “Zinda Rehne Ke Liye” by मनन भारद्वाज was composed by Manan Bhardwaj.

Most popular songs of मनन भारद्वाज

Other artists of Film score