Hasinon Pe Jisko Marna Na Aaya

Pandit Indra

मोहब्बत रजजोगम की दस्ता हैं
ये ना जाना था
जहा से जब चला मजनू
तो लोवे पर ये तराना था

हसीनो पे जिसको, अएज मारना ना आया
गया काम से, हो गया काम से
लड़कपन से ही प्यार करना ना आया
गया काम से हो गया काम से

मोहब्बत की दरिया से जो तर्राया
किनारे किनारे जिसने वो था लगाया
किनारे किनारे जिसने वो था लगाया
जिसे डूब कर फिर उभरना ना आया
गया काम से, हो गया काम से
हसीनो पे जिसको, आए जी मारना ना आया
गया काम से हो गया काम से

ये क्यू चाँद निकला हँसे क्यू सितारे
हँसे क्यू सितारे
ये क्यू चाँद निकला हँसे क्यू सितारे
हँसे क्यू सितारे
ज़रूरी नही हैं हमको इनके सहारे
ज़रूरी नही हैं हमको इनके सहारे
अंधेरे मे जिसको संवारना ना आया
गया काम से, हो गया काम से
हसीनो पे जिसको, अएज मारना ना आया
गया काम से हो गया काम से
मोहब्बत हैं मज़हब मोहब्बत इमाम
मोहब्बत पे मरता हैं सच्चा मुसलमान
मोहब्बत पे मरता हैं सच्चा मुसलमान
ख़ौफ़ खुदा से जिसे डरना ना आया
गया काम से हो गया काम से
हसीनो पे जिसको, आए जी मारना ना आया
गया काम से हो गया काम से
लड़कपन से ही प्यार करना ना आया
गया काम से हो गया काम से

Most popular songs of जी एम दुर्रानी

Other artists of Film score