Masha-Allah

SAMEER ANJAAN, MANOJ SHARMA

अल्लाह
अल्लाह

ग़ुम सुम चाँदनी हो
नाज़नी हो
या कोई हूर हो
दिल नशीं हो दिल कशी हो
या जन्नत का नूर हो
माशा अल्लाह माशा अल्लाह माशा अल्लाह

ग़ुम सुम चाँदनी हो
नाज़नी हो
या कोई हूर हो
दिल नशीं हो दिल कशी हो
या जन्नत का नूर हो
माशा अल्लाह(अल्लाह)
माशा अल्लाह(अल्लाह)
माशा अल्लाह(अल्लाह)

तुम सबह हो या घाटा हो
कहकशा हो साइबा हो
सभा की पहली(आ)
किरण के जैसे(आ)
बेबाक अल्हड(आ)
पवन के जैसे(आ)
खुशबूये तुम लुटाती हो
मस्ती में चूर चूर
माशा अल्लाह माशा अल्लाह माशा अल्लाह

हो हो हो
तुम हया हो
तुम रिधा हो
तुम वफ़ा हो
तुम नशा हो
खामोश नज़ारे(आ)
सदा ओ जैसे(आ)
तुम्हारी बातें (आ)
दुआओं जैसे (आ)
हर नफ़स में तुम समाये हो
फिर भी हो इतनी दूर
माशा अल्लाह माशा अल्लाह माशा अल्लाह

गुम सूम चाँदनी हो
नाज़नी हो
या कोई हूर हो
दिल नशीं हो दिल कशी हो
या जनत का नूर हो
माशा अल्लाह(अल्लाह)
माशा अल्लाह(अल्लाह)
माशा अल्लाह(अल्लाह)

Most popular songs of कुणाल गांजावाला

Other artists of Film score