Kaha Tak

KR$NA

आया मैं कहाँ से कहाँ तक
मंज़िल है मेरी पर दूर
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
रुकना ना मुझे मंज़ूर
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
मंज़िल है मेरी पर दूर
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
रुकना ना मुझे मंज़ूर
लगे ये tense (tense)
मेरी अब बातें ना सुन पाते ये बिना लिए offence
चाहिए नही friends, पर चाहिए
दोनो मुझे, बीमर एक बेन्ज़ (दोनो)
बनरा नही सेन्स (सेन्स), करे क्यूँ pray for my end?
उठाके पैन, मैं लेने ना दूँगा अब चैन
I'll come back and do it again (yeah)
Industry वाले है दोस्त नही
जो डालते है फोटो एक रोज़ नयी
अफ़सोस है मुझे, अफ़सोस नही करता
Compose मैं करता हूँ, pose नही (ना)
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
रास्ते घातक, देखे है मैने भी बदलते रूप
पर छोड़ा नही आज तक, करूँ ये लास्ट तक
जब तक इश्स धरती पे धूप
पाला मैं वो जगह जहाँ
सब Covid से पहले the masked up
You know that I'm the truth
Don't make me bring up the past
अब खुलेंगे राज़, अब होगी फिर ग़लती महसूस
Look at the time it took
निकालने को लगे लाइन मे नुखस
जाऊगा कल, दिखाएँगे दुख
पर अंदर से तो ये हो जाएँगे खुश (yeah)
पूछे ये "तू क्यूँ है stressed?" (stressed)
तेरे पास सब कुछ है, तू क्यूँ depressed?
होता था heart of gold, अब heart है cold
Just like the shoulders I used to get
मॅन मे रखी है बातें (बातें)
फिर भी शिकायत ना एक (एक)
जिस जगह पे नज़र ये बाँधे (बाँधे)
उस जगह के लायक ना एक (ना)
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
मंज़िल है मेरी पर दूर
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
रुकना ना मुझे मंज़ूर
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
मंज़िल है मेरी पर दूर
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
रुकना ना मुझे मंज़ूर
बोलूं तो बोलूं मैं क्या
जब दिया ना साथ
तो छोड़ू मैं क्या? (क्या?)
ये गाने है मेरे गवाह
कभी इन हाथो को जोड़ूँगा ना (ना)
सुनी अब मैने भी बाते (आए)
सुने है मैने भी ताने (आए)
सुनी थी मेरी ये रातें
जब मिलते थे फूल तो भरे थे काँटे (आए)
आज तेरे और मेरे ना नाते
तो हाथ मिलने क्यूँ मेरे और आते (आए)
I don't give a fu*k, I'm kickin' up dust
ना बांधेंगे मेरी ये लाते (आए)
किस्मत ने जो भी परोसा
हा करा भरोसा है, I knew that I could
Yeah it's true, not that I blew
They sayin', they always knew that I would
देखे थे मैने, वो डेज़ थे ग्रे
रातें काली, ओं तट पापेर्छसे
छ्चोड़ें नि मैने ये पेपर-प्लेन्स
सपनो के बने यहाँ पे-पेर-प्लॅन्स
करता रहा हसल, मैं करता रहा ग्राइंड
सोचके आता है सभी का time
बोलता था god "Just give me a sign"
He made me a dollar, out of a dime
Only right, it's only right (right)
I stand my ground and I fight (fight)
Trusting that days get bright, after the loneliest nights
It's only right, it's only right
ये बनके घूमे परछाई
एक दिन मैं रखूँगा नीचे ये mike
पर आज वो दिन ना है भाई, देख
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
मंज़िल है मेरी पर दूर
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
रुकना ना मुझे मंज़ूर
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
मंज़िल है मेरी पर दूर
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
रुकना ना मुझे मंज़ूर
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
मंज़िल है मेरी पर दूर
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
रुकना ना मुझे मंज़ूर
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
मंज़िल है मेरी पर दूर
आया मैं कहाँ से कहाँ तक
रुकना ना मुझे मंज़ूर

Trivia about the song Kaha Tak by कृष्णा

Who composed the song “Kaha Tak” by कृष्णा?
The song “Kaha Tak” by कृष्णा was composed by KR$NA.

Most popular songs of कृष्णा

Other artists of Trap