Papa

Shahid Mallya

नन्हीं सी लाड़ली जब
बनके तू घर आयी
तारों के गांव से जैसे
कोई परी थी आयी
हो रोशन राहें तेरी
नन्हीं सी लाड़ली जब
बनके तू घर आयी
हो रोशन राहें तेरी
डर जाये जो कभी
किसी बात पे
घबराये जो कभी
तू किसी बात पे
तो याद रखना
आज केहता हूँ
सून लाड़ली मैं
हूँ तेरा पापा
चाहे जो भी हो
संग है तेरा पापा
सून लाड़ली मैं
हूँ तेरा पापा
चाहें जो भी हो
संग है तेरा पापा

तेरे चेहेरे पे सजे
खिल खिलाती सी हसी
तू चले जिस राह पे
तेरे कदम चूमे हर खुशी
रात तू जो खाब देखे
सुबह तक सच हो मिले
सूख तेरे सिरहाने जागे
दुःख कभी ना छू सके
सपने जो भी थे अधूरे
छूटी उनमें फुलझड़ी
मुस्कुराके बेटी जो
अपने पी के घर चली
अपने पी के घर चली
चुम के माथा ये तेरा
फिर से केहता हूँ
सून लाड़ली मैं
हूँ तेरा पापा
चाहे जो भी हो
संग है तेरा पापा
सून लाड़ली मैं
हूँ तेरा पापा
चाहे जो भी हो
संग है तेरा पापा

Trivia about the song Papa by पवनदीप राजन

Who composed the song “Papa” by पवनदीप राजन?
The song “Papa” by पवनदीप राजन was composed by Shahid Mallya.

Most popular songs of पवनदीप राजन

Other artists of Asian pop