Nachdi Tu

Tanzeel Khan

ज़रा आँखें मिला ले ना
कूडी हास के वखा देना
मुझे दिल मे बसा लेना ओ ओ ओ
ज़रा आँखें मिला ले ना
कूडी हास के वखा देना
मुझे दिल मे बसा लेना ओ ओ ओ
आजा ले चलू तुझे दूर कही
तुझे सबसे छुपालूँगा
हा तू कहे तो आज ही तुझे अपना बनालूँगा
चल तू मेरे साथ मे
पूरी दुनिया घूमादूंगा
तुझे सबसे छुपालूँगा
तुझे अपना बनालूँगा
तुझसे ना रह पता दूर
तेरी आँखों से बहता ये नूर
दुनिया नू जानदा में भूल
जड़ो नचड़ी तू मेरे कॉल
तुझमे मे ये कैसा गुरूर
कैसा ये तेरा सुरूर
दुनिया को जाता में भूल
जड़ो नचड़ी तू मेरे कॉल मेरे कॉल

टिकती ये नज़रे सिर्फ़ तेरे पे है
मिलना तो तुझसे अकेले मे है
डरती तू मुझसे
या ज़ालिम ज़माने से है
यह तो बता
फिकर भी है पर दिखाती नही
प्यार भी होके जताती नही
खवाबो से मेरे तू जाती नही
क्यू यह बता
हू मुसाफिर सा ढूंडू में अपना बसेरा
था अकेला भी खुश पर अब ऐसा नही
छोड़ूँगा ना कोई ऐसी एक कसर भी
रहना नाल है तेरे ,चाहे जो हो सफ़र भी
आजा ले चालू तुझे दूर कही
तुझे सबसे छुपालूँगा
हा तू कहे तो आज ही तुझे अपना बनालूँगा
चल तू मेरे साथ मे
पूरी दुनिया घूमादूंगा
तुझे सबसे छुपालूँगा
तुझे अपना बना लूँगा
तुझसे ना रह पता दूर
तेरी आँखों से बहता ये नूर
दुनिया नू जानदा में भूल
जड़ो नचड़ी तू मेरे कॉल
तुझमे मे ये कैसा गुरूर
कैसा ये तेरा सुरूर
दुनिया को जाता में भूल
जड़ो नचड़ी तू मेरे कॉल मेरे कॉल

मेरी बातों से ज़्यादा
यह यादें ज़रूरी
इस अधूरी सी जान को
करती तू है पूरी
में यह चाहू और मांगू
बस यह दुआयें
हो साथ यह तेरा
तेरी वफ़ायें

Most popular songs of तंजील खान

Other artists of Indian pop music