Yaariyan [Lofi Mix]

PRITAM CHAKRABORTY, IRSHAD KAMIL

अलविदा, यारा, अलविदा
हो रहे तुमसे हम जुदा
ले चले सारे गम तेरे
खुश रहे, यारा, तू सदा
तुमसे भी ज़्यादा होंगी अब यादें प्यारियाँ
हम दोनों की हैं अपनी-अपनी लाचारियाँ
अब हंसते-हंसते तुम पे ले खुशियाँ वारियाँ (वारियाँ)
वो, ओह
मर्ज़ भी हैं देती, चैन भी हैं देती
दर्द भी हैं देती, जान भी हैं लेती यारियाँ (ओओओओ)
ना छोड़ें यारियाँ (ओओओओ)
ना छोड़ें यारियाँ (ओओओओ)
ना छोड़ें यारियाँ (ओओओओ)
अब जीने को, जाने को ना कोई रास्ता
तन्हाइयों से होगा अब दिल का वास्ता
हम खुद ही खुद को अब तो कर देंगे लापता
वो, ओह
मान ले तू ऐसे, हैं ज़रा भोले से
जानते हैं वैसे, हैं निभानी कैसे यारियाँ(ओओओओ)
ना छोड़ें यारियाँ(ओओओओ)
ना छोड़ें यारियाँ(ओओओओ)
ना छोड़ें यारियाँ(ओओओओ)
ना छोड़ें यारियाँ

Most popular songs of मोहन कन्नन

Other artists of Film score