Jadoo Rawan Rawan

RAQIB AALAM, SANTHOSH NARAYANAN

मेहरबान हुयी इम्तेहान की ये घडी
मिल गयी मुझे आसमानी ये परी

सच है या सपना देखूं आँखों को मल के
खुशियों के आंसू छलके छलके

मर मरके जीना मेरा जी जीके मरना
दिन भूलें कैसे कल के कल के

जादू रवां रवां देखो यहाँ वहाँ
उजली ज़ुल्फ़ों में हम है जवां जवां
जादू रवां रवां देखो यहाँ वहाँ (रवां रवां यहाँ वहाँ)
उजली ज़ुल्फ़ों में हम है जवां जवां (ज़ुल्फ़ों में जवां जवां)

एक नयी है सुबह नया ख्वाब है आँखों में
तू है मेरे साथ मगर तनहा एहसासों में
कोई खुशबू तू लगे यादों के गुलों में
कोई जुगनू तू लगे काली रातों में

जादू रवां रवां देखो यहाँ वहाँ
उजली ज़ुल्फ़ों में हम है जवां जवां
इक हम धीरे धीरे फिर से होने लगे
सपने आँखों में हम फिर से बोने लगे

आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

किसको पता जो था जुदा वह मिलेगा चाँद मेरा
पीछे से आके कभी पकड़ेगा हाथ मेरा
न रहेगा अब से कोई शिकवा आँखों को
तू मिला है रब से मेरी टूटी दुआओ को

जादू रवां रवां देखो यहाँ वहाँ
उजली ज़ुल्फ़ों में हम है जवां जवां

इक हम धीरे धीरे फिर से होने लगे
सपने आँखों में हम फिर से बोने लगे

Most popular songs of प्रदीप कुमार

Other artists of Religious