Aanewale Kal

Shakeel Azmi

हम्म
हम्म

दिल से मिटा के हर फासला
मैं दिलरुबा तुझ से मिलने चला
बन जा मुहाफ़िज़ मेरे ख्वाब का
तू हैं फलक मेरे महताब का

मेरे अँधेरे मेरे उजाले
सब कुछ है मेरा तेरे हवाले
मेरे अँधेरे मेरे उजाले
सब कुछ हैं मेरा तेरे हवाले

लेके तू मुझको अपनी बाहों में चल
ऐ मेरे आने वाले कल
ऐ मेरे आने वाले कल
ऐ मेरे आने वाले कल
ऐ मेरे आने वाले कल

जोड़ी है मैंने तुझसे उमीदें
ले ले मुझे तू साथ में
बन के लकीरें क़िस्मत की मेरी
आ जा तू मेरे हाथ में
बन जा मुहाफ़िज़ मेरे ख्वाब का
तू हैं फलक मेरे महताब का

मेरे अँधेरे मेरे उजाले
सब कुछ है मेरा तेरे हवाले
लेके तू मुझ को अपनी बाहों में चल
ऐ मेरे आने वाले कल
ऐ मेरे आने वाले कल
ऐ मेरे आने वाले कल
ऐ मेरे आने वाले कल

हम्म
हम्म
हम्म
हम्म

सब से कटा हूँ
तुझ में बता हूँ
मेरी कहानी में है तू
मेरी हसीं में
मेरी ख़ुशी में
आखों के पानी में है तू
बन जा मुहाफ़िज़ मेरे ख्वाब का
तू हैं फलक मेरे महताब का

मेरे अँधेरे मेरे उजाले
सब कुछ हैं मेरा तेरे हवाले
लेके तू मुझ को अपनी बाहों में चल
ऐ मेरे आने वाले कल
ऐ मेरे आने वाले कल
ऐ मेरे आने वाले कल
ऐ मेरे आने वाले कल

Trivia about the song Aanewale Kal by राहुल जैन

Who composed the song “Aanewale Kal” by राहुल जैन?
The song “Aanewale Kal” by राहुल जैन was composed by Shakeel Azmi.

Most popular songs of राहुल जैन

Other artists of Film score