Aapke Pyaar Mein Hum [Cover]

Sameer

आ आ आ आ

आप जो इस तरह से तड़पायेंगे
ऐसे आलम में पागल हो जायेंगे
आप जो इस तरह से तड़पायेंगे
ऐसे आलम में पागल हो जायेंगे
वो मिल गया
जिसकी हमें, कब से तलाश थी
बेचैन सी इन साँसों में
जन्मों की प्यास थी
जिस्म से रूह में हम उतरने लगे
जिस्म से रूह में हम उतरने लगे
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे
ओ ओ आ आ आ

रूप की आँच से तन पिघल जायेगा
आग लग जाएगी, मन मचल जायेगा
रूप की आँच से तन पिघल जायेगा
आग लग जाएगी, मन मचल जायेगा
ये लब ज़रा टकराए जो, दिलबर के होंठ से
चिंगारियाँ उड़ने लगी, शबनम की चोट से
हम सनम हद से आगे गुज़रने लगे
हम सनम हद से आगे गुज़रने लगे
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे
आपके प्यार में हम सँवरने लगे

Trivia about the song Aapke Pyaar Mein Hum [Cover] by राहुल जैन

Who composed the song “Aapke Pyaar Mein Hum [Cover]” by राहुल जैन?
The song “Aapke Pyaar Mein Hum [Cover]” by राहुल जैन was composed by Sameer.

Most popular songs of राहुल जैन

Other artists of Film score