Badnaam [Unplugged]

Vandana Khandelwal

इबादतों से भी बढ़ के
तेरी चाहतों का शरमाया (शरमाया)
हिफ़ाज़ते मिल गयी है
जब मैने तुझको है पाया (पाया)
इबादतों से भी बढ़ के
तेरी चाहतों का शरमाया (शरमाया)
हिफ़ाज़ते मिल गयी है
जब मैने तुझको है पाया (पाया)
मिली यूँ मुझसे हर ख़ुशी
तेरे इश्क़ में बदनाम हुआ
तेरे इश्क़ में मेरा नाम हुआ
तेरे इश्क़ में बदनाम हुआ
तेरे इश्क़ में मेरा नाम हुआ

मेरी वफ़ा का ये सिला है
तुझे ही दुवा है बनाया
तेरी जफ़ा का ज़िकरा भी कभी
तेरे लबो पे ना आया
मेरी वफ़ा का ये सिला है
तुझे ही दुवा है बनाया
तेरी जफ़ा का ज़िकर भी कभी
तेरे लबो पे ना आया
फ़ना मैं काफ़िर ही सही
तेरे इश्क़ में बदनाम हुआ
तेरे इश्क़ में मेरा नाम हुआ
तेरे इश्क़ में बदनाम हुआ
तेरे इश्क़ में मेरा नाम हुआ

मेरी आँखो की नमी को
तूने ही दर्द है सिखाया
मेरे दिल की ये कमी है
तुझे ना भूल पाया
मेरी आँखो की नमी को
तूने ही दर्द है सिखाया
मेरे दिल की ये कमी है
तुझे ना भूल पाया
बना मैं मुसाफिर ही सही
तेरे इश्क़ में बदनाम हुआ
तेरे इश्क़ में मेरा नाम हुआ
तेरे इश्क़ में बदनाम हुआ
तेरे इश्क़ में मेरा नाम हुआ

Trivia about the song Badnaam [Unplugged] by राहुल जैन

Who composed the song “Badnaam [Unplugged]” by राहुल जैन?
The song “Badnaam [Unplugged]” by राहुल जैन was composed by Vandana Khandelwal.

Most popular songs of राहुल जैन

Other artists of Film score