Bepannah [Duet]

Amit Lakhani

हम्म हम्म
अभी अभी भूले भी ना थे तुम्हें
ख़याल बन के फिर तुम आ गए
अहसास जो थे दिल में कहीं अनकहे
लफ़्ज़ों पे वो फ़िर यूँ आ गए
साँसों की सरज़मी पर बरसात ला गए
एक झपकी में तेरे सौ ख़ाब आ गए
बेपनाह बेपनाह प्यार है तुम से
बेपनाह बेपनाह प्यार है तुम से

टूट के बिखरा पड़ा हूँ साँस लेना भी है सज़ा
जीने में अब क्या रखा है मर रहा सौ दफ़ा
कैसी ये साज़िशें रूठी हैं रंजिशें
लेती हैं करवटें ज़िंदगी
अब किस मोड़ पर आ के रुका हूँ मैं
ना कोई राह है ना पता
साँसों की सरज़मी पर बरसात ला गए
एक झपकी में तेरे सौ ख़ाब आ गए
बेपनाह बेपनाह प्यार है तुम से
बेपनाह बेपनाह प्यार है तुम से

मानती हूँ खुदा तुझीको
तू ही तो है रहबर मेरा
अब से खालीपन में भी तू
पास मेरे खड़ा
तू है नहीं यहाँ
ये न यक़ीन हुआ
कैसे करून ये खुद से बयान
बिखरी हूँ हर जगह
मैं रेत की तरह
न मेरे दर्द की है दवा
साँसों की सरज़मी पर बरसात ला गए
एक झपकी में तेरे सौ ख़ाब आ गए
बेपनाह बेपनाह प्यार है तुम से
बेपनाह बेपनाह प्यार है तुम से है

Trivia about the song Bepannah [Duet] by राहुल जैन

Who composed the song “Bepannah [Duet]” by राहुल जैन?
The song “Bepannah [Duet]” by राहुल जैन was composed by Amit Lakhani.

Most popular songs of राहुल जैन

Other artists of Film score