Yeh Jo Mohabbat Hai

ANAND BAKSHI, BABLU CHAKRABORTY, RAHUL DEV BURMAN

टूटे अगर सागर नया सागर कोई लेले
मेरे खुदा दिल से कोई किसी के ना खेले

टूटे अगर सागर नया सागर कोई लेले
मेरे खुदा दिल से कोई किसी के ना खेले
दिल टूट जाए तो क्या हो अंजाम

ये जो मोहब्बत है
ये उनका हैँ काम
मेहबूब का जो
बस लेते हुए नाम
मर जाये मिट जाये
हो जाये बदनाम
रेहने दो छोडो भी जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार
रेहने दो छोडो भी जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार

आँखे किसी से ना उलझ जाये मैं डरता हूँ
यारो हसीनो की गली से मैं गुजरता हूँ
हो हो आँखे किसी से ना उलझ जाये मैं डरता हूँ
यारो हसीनो की गली से मैं गुजरता हूँ
बस दूर ही से कर के सलाम
ये जो मोहब्बत है
ये उनका हैँ काम
मेहबूब का जो
बस लेते हुए नाम
मर जाये मिट जाये
हो जाये बदनाम
रेहने दो छोडो भी जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार
रेहने दो छोडो भी जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार

Trivia about the song Yeh Jo Mohabbat Hai by राहुल जैन

Who composed the song “Yeh Jo Mohabbat Hai” by राहुल जैन?
The song “Yeh Jo Mohabbat Hai” by राहुल जैन was composed by ANAND BAKSHI, BABLU CHAKRABORTY, RAHUL DEV BURMAN.

Most popular songs of राहुल जैन

Other artists of Film score