Dil Leke Haatho

DILIP SEN, MAYA GOVIND, NAWAB ARZOO, RANI MALIK, SAMEER SEN

दिल लेके हाथो मे खड़ी हू जानेमन
में तो तेरे प्यार मे पड़ी हू जानेमन
हो दिल लेके हाथो मे खड़ी हू जानेमन

हो हो हो हो

में तो तेरे प्यार मे पड़ी हू जानेमन

हो हो हो हो

दिल मेरा यू झटके से ना तोडो

तोडो

चलो छोड़ो गुस्सा नैना जोड़ो

जोड़ो
हो हो हो हो हो हो हो हो

अरे दिल लेके हाथो मे खड़ी हू जानेमन

हो हो हो हो

में तो तेरे प्यार मे पड़ी हू जानेमन

हो हो हो हो

अरे माना तुझमे बात है जो वो और किसी मे नही है
दिल पे रखके हाथ बताओ मुझसा कौन हसी है हसी है
माना तुझमे बात है जो वो और किसी मे नही है
दिल पे रख कर हाथ बताओ मुझसा कौन हसी है
काहे को दिखाए नखरे झूठे

झूठे

क्या समा हसी है और तुम रूठे

रूठे
हो हो हो हो हो हो हो हो

हा ऐसे मुझे पास ना बुलाओ जानेमन

हो हो हो हो

आ गया तो बोलोगी के जाओ जानेमन

हो हो हो हो

सोचो तो वो कैसा आलम होगा

होगा

तेरा मेरा जब भी संगम होगा

होगा
हो हो हो हो

हे दिल लेके हाथो मे खड़ी हू जानेमन

हो हो हो हो

में तो तेरे प्यार मे पड़ी हू जानेमन

हो हो हो हो

तूने प्यार का जाल बिछाया मुझको खूब फसाया
नही नही करता करता में तेरे पीछे आया रे आया
तूने प्यार का जाल बिछाया मुझको खूब फसाया
नही नही करता करता में तेरे पीछे आया
सुनले जो में कहता हू ओ गोरी

गोरी

होगी hit ये तेरी मेरी जोड़ी

जोड़ी
हो हो हो हो हो हो हो हो

मिल गया तेरा मेरा दिल जानेमन

हो हो हो हो

रोज़ रोज़ इस तरह मिले जानेमन

हो हो हो हो

सोचो तो वो कैसा आलम होगा

होगा

हा तेरा मेरा जब भी संगम होगा

होगा

हो हो हो हो

दिल लेके हाथो मे खड़ी हू जानेमन

हो हो हो हो

आ गया तो बोलोगी के जाओ जानेमन

हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो

Trivia about the song Dil Leke Haatho by Alka Yagnik

Who composed the song “Dil Leke Haatho” by Alka Yagnik?
The song “Dil Leke Haatho” by Alka Yagnik was composed by DILIP SEN, MAYA GOVIND, NAWAB ARZOO, RANI MALIK, SAMEER SEN.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock