Duniya Ko Chhod Ke

YOGESH, DILIP SEN, SAMEER SEN

दुनिया को छ्चोड़ के
रश्मों को तोड़ के
आ जेया चले डोर कहीं
यह प्यार की मंज़िल नहीं
डरना भला क्या हैं
संसार से
ताक़त बड़ी ना प्यार से
आ मेरी जान बाहों में आ
दुनिया को छ्चोड़ के
रश्मों को तोड़ के
आ जेया चले डोर कहीं
यह प्यार की मंज़िल नहीं
डरना भला क्या हैं
संसार से
ताक़त बड़ी ना प्यार से
आ मेरी जान बाहों में आ
दुनिया को छ्चोड़ के
रश्मों को तोड़ के

तुम जो मिले तो
संग संग चले तो
सपने संवार गये
रंगो में ढाल के
खुशियों के पल यह
दामन में ढाल गये
तुम जो मिले तो
संग संग चले तो
सपने संवार गये
रंगो में ढाल के
खुशियों के पल यह
दामन में ढाल गये
डरना भला क्या हैं
संसार से
ताक़त बड़ी ना प्यार से
आ मेरी जान बाहों में आ

जब कोई यार करता हैं प्यार
जलता है क्यूँ जहाँ
हुँने पढ़ी हैं
तुमने सुनी हैं
ज़ुल्मों की दास्तान
जब कोई यार करता है प्यार
जलता हैं क्यूँ जहाँ
हुँने पढ़ी हैं
तुमने सुनी हैं
ज़ुल्मों की दास्तान
डरना भला क्या हैं
संसार से
ताक़त बड़ी ना प्यार से
आ मेरी जान बाहों में आ

Trivia about the song Duniya Ko Chhod Ke by Alka Yagnik

Who composed the song “Duniya Ko Chhod Ke” by Alka Yagnik?
The song “Duniya Ko Chhod Ke” by Alka Yagnik was composed by YOGESH, DILIP SEN, SAMEER SEN.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock