Gehri Neeli Shaam

Javed Akhtar

तुम्हारा नाम मेरी धड़क्नो मे शामिल हैं
तुम्हारा नाम मेरी सांसो मे बसा हैं
तुम्हारा नाम मेरे तन बदन मे ज़िंदगी बन के रहता हैं
सुन सको तो सुनो की इन फ़िज़व के होंठो पर भी
तुम्हारा ही नाम हैं आ सको तो आ जाओ
की मेरे साथ ये फ़िज़ाइ भी सदियो से तुम्हारे इंतजार मे हैं

गूँज रहा हैं दिल मे ना जाने कबसे तुम्हारा नाम
गूँज रहा हैं दिल मे ना जाने कबसे तुम्हारा नाम
आओ रास्ता देख रही हैं
गहरी नीली शाम, गहरी नीली शाम
गूँज रहा हैं दिल मे ना जाने कबसे तुम्हारा नाम
आओ रास्ता देख रही हैं
गहरी नीली शाम, गहरी नीली शाम

बादल पर्वत झील परिंदे, झरने फूल हवा
पुच्छ रहे हैं ये सब मुझसे, तुम आओगे क्या
तुम आओगे क्या
इनकी उम्मीदे मेरे सपने, होने ना दो नाकाम
आओ रास्ता देख रही हैं
गहरी नीली शाम, गहरी नीली शाम

सर को झुकाए पेड़ खड़े हैं, गुमसूँ हैं रहे
मैं हूँ हम हैं तन्हाई हैं, और ठंडी आहें
और ठंडी आहें
अब आ जाओ होने नही दो, प्यार का ये अंजाम
आओ रास्ता देख रही हैं
गहरी नीली शाम, गहरी नीली शाम
गहरी नीली शाम
गूँज रहा हैं दिल मे ना जाने
कबसे तुम्हारा नाम

Trivia about the song Gehri Neeli Shaam by Alka Yagnik

Who composed the song “Gehri Neeli Shaam” by Alka Yagnik?
The song “Gehri Neeli Shaam” by Alka Yagnik was composed by Javed Akhtar.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock