Gore Gore Gaal Mere

Sameer

लाला ला ला ला ला ला ला ला
लै लै लै ला ला ला ला

हो हो हो हो हो हो हो हो

गोरे गोरे गाल मेरे बहकी बहकी चाल है
देख मेरी पतली सी कमरिया हर आशिक़ बहाल है
हा गोरे गोरे गाल मेरे बहकी बहकी चाल है
देख मेरी पतली सी कमरिया हर आशिक़ बहाल है

परदा उठा, ज़रा परदा उठा
महफ़िल में आए सब को मज़ा
परदा उठा दे ज़रा परदा उठा
जलवा दिखा दे ज़रा जलवा दिखा

गोरे गोरे गाल मेरे बहकी बहकी चल है
देख मेरी पतली सी कमरिया हर आशिक़ बहाल है

मेरी रेशम वाली चुनर
मेरा बूते वाला लहनगा
कोई मोल चुका नहीं सकता
मेरा हुस्न बड़ा है महनगा

सर से चुनर सरका दे
लहनगा एक बार घुमा दे
जो माँगेगी हम देंगे
आँखों से जाम पीला दे

कानो की यह बलि दूँगी
होंटो की यह लाली दूँगी
गालो की जवानी दूँगी
कोई तो निशानी दूँगी

परदा उठा,ज़रा परदा उठा
महफ़िल में आए सब को मज़ा
परदा उठा दे ज़रा परदा उठा
जलवा दिखा दे ज़रा जलवा दिखा

गोरे गोरे गाल मेरे बहकी बहकी चाल है
देख मेरी पतली सी कमरिया हर आशिक़ बहाल है

हाय

हाय हाय हाय

होय होय होय

बाहेके हुए अरमानों को
महबूब संभाल जाने दे
जलवा तुझे दिख लवँगी
कुछ रात तो तल जाने दे

तडपा ना हुमको ऐसे
बाहों में ज़रा भरने दे
देंगे तुझको नज़राना
जो दिल चाहे करने दे

थोड़ा तड़पाऊंगी मैं
थोड़ा तरसाऊँगी मैं
सेज पे छाहौंगी मैं
प्यास बुझाऊँगी मैं

परदा उठा, ज़रा परदा उठा
महफ़िल में आए सब को मज़ा
परदा उठा दे ज़रा परदा उठा
जलवा दिखा दे ज़रा जलवा दिखा

गोरे गोरे गाल मेरे बहकी बहकी चल है
देख मेरी पतली सी कमरिया हर आशिक बहाल है

परदा उठा, ज़रा परदा उठा
महफ़िल में आए सब को मज़ा
परदा उठा, ज़रा परदा उठा
महफ़िल में आए सब को मज़ा

Trivia about the song Gore Gore Gaal Mere by Alka Yagnik

Who composed the song “Gore Gore Gaal Mere” by Alka Yagnik?
The song “Gore Gore Gaal Mere” by Alka Yagnik was composed by Sameer.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock