In Kadmon Ke Neeche

Majrooh Sultanpuri

इन कदमो के नीचे शायद ये मेरा दिल है
देखो तो क्या ऐसी ही बात है

इन कदमो के नीचे शायद ये मेरा दिल है
देखो तो क्या ऐसी ही बात है

अरे रे ठहरो देखती हूँ
नज़ाने शीशा है की दिल है
कुछ पैरो के नीचे तो है
इन कदमो के नीचे शायद ये मेरा दिल है
देखो तो क्या ऐसी ही बात है
अरे रे ठहरो देखती हूँ
नज़ाने शीशा है की दिल है
कुछ पैरो के नीचे तो है

मज़े से जा रही थी मैं
ये आ गये कहा से तुम

मज़े से जा रही थी मैं
ये आ गये कहा से तुम
ये राहे दिल ही ऐसी है
जहा से हम वहाँ से तुम
हसीनो को सताना
फिर सताके यू मुस्कुराना
मज़ा आए हमें सच तो है

इन कदमों के नीचे शायद ये मेरा दिल है
देखो तो क्या ऐसी ही बात है
अरे रे ठहरो देखती हूँ
नज़ाने शीशा है की दिल है
कुछ पैरो के नीचे तो है

बड़ी अजब ये मंज़िल है
कही हूँ मैं कही दिल है

बड़ी अजब ये मंज़िल है
कही हूँ मैं कही दिल है
सनम करे भी क्या हम तुम
की ये समा भी कातिल है
कम नही तू भी हसीना
रुत को क्या इल्ज़ाम देना
हाँ मुझ मे भी तो ये सब है

इन कदमो के नीचे शायद ये मेरा दिल है
देखो तो क्या ऐसी ही बात है
अरे रे ठहरो देखती हूँ
नज़ाने शीशा है की दिल है
कुछ पैरो के नीचे तो है
अरे इन कदमों के नीचे शायद ये मेरा दिल है
देखो तो क्या ऐसी ही बात है

Trivia about the song In Kadmon Ke Neeche by Alka Yagnik

Who composed the song “In Kadmon Ke Neeche” by Alka Yagnik?
The song “In Kadmon Ke Neeche” by Alka Yagnik was composed by Majrooh Sultanpuri.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock