Kabhi Na Kabhi

BAPPI LAHIRI, MAYA GOVIND, MEHRA PRAKASH

मिले जबसे सजन तोसे नैन है
पिया तबसे ही हम बेचैन है
मिले जबसे सजन तोसे नैन है
पिया तबसे ही हम बेचैन है
दिल खो गया तेरा हो गया
दिल खो गया तेरा हो गया जानम
जानेजिगर मुझसे बचके कहा जाएगा
कभी ना कभी जाना हमारा भी जमाना आएगा
मेरे दिलबर तू दौड़ा चला आएगा
कभी ना कभी जाना, कभी ना कभी जाना

मेरा दिल एक मंदिर है पिया
दिया प्रेम का मैने जला लिया
मेरा दिल एक मंदिर है पिया
दिया प्रेम का मैने जला लिया
मुझे प्यार कर स्वीकार कर,
मुझे प्यार कर स्वीकार कर सजना
बन जा तू मेरा तो जीवन सवार जाएगा
कभी ना कभी जाना हमारा भी जमाना आएगा
मेरे दिलबर तू दौड़ा चला आएगा
कभी ना कभी जाना, कभी ना कभी जाना

मैं हू धड़कन तू मेरी ज़िंदगी
तू है एक समुंदर मैं नदी
मैं हू धड़कन तू मेरी ज़िंदगी
तू है एक समुंदर मैं नदी
लग जा गले मेरा दिल जले
लग जा गले मेरा दिल जले छलिया
जोगी तू जोगन को कब तक यू तड़पाएगा
कभी ना कभी जाना हमारा भी जमाना आएगा
मेरे दिलबर तू दौड़ा चला आएगा
कभी ना कभी जाना, कभी ना कभी जाना

Trivia about the song Kabhi Na Kabhi by Alka Yagnik

Who composed the song “Kabhi Na Kabhi” by Alka Yagnik?
The song “Kabhi Na Kabhi” by Alka Yagnik was composed by BAPPI LAHIRI, MAYA GOVIND, MEHRA PRAKASH.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock