Kisiko Main Aisi Lagti Hoon

SAMEER, ANAND SHRIVASTAV, MILIND SHRIVASTAV

हो हो हो
आहा आहा आहा आहा
आहा आहा ओहो ओहो
किसी को में ऐसी लगती हू
किसी को में वैसी लगती हू
किसी को में ऐसी लगती हू
किसी को में वैसी लगती हू
अरे तू भी तो कुछ बोल
तुझे में कैसी लगती हू
किसी को में ऐसी लगती हू
किसी को में वैसी लगती हू
अरे तू भी तो कुछ बोल
तुझे में कैसी लगती हू
किसी को में ऐसी लगती हू
किसी को में वैसी लगती हू

खिले खिले फुलो की आई रुत झूलो की झूला में तो झूलूंगी
आहा आहा ओहो ओहो
खिले खिले फुलो की आई रुत झूलो की झूला में तो झूलूंगी
घरो के गलीचों में आमों के बगीचो मे लूका छुपी खेलूँगी
में हू खुश्बू बागो की बहारो की
हो में हू खुश्बू बागो की बहारो की
हा में नदिया की लहरो पे नय्या जैसी बहती हू
किसी को में ऐसी लगती हू
किसी को में वैसी लगती हू
किसी को में ऐसी लगती हू
किसी को में वैसी लगती हू

हिरनी सी भागू में मोरनी सी लागू में बड़ी अलबेली हू
आहा ओहो आहा ओहो
हिरनी सी भागू में मोरनी सी लागू में बड़ी अलबेली हू
कोई मुझे जाने ना को मुझे पहचाने ना ऐसी में पहेली हू
कोई माने ना माने मेरी बाते
हो कोई माने ना माने मेरी बाते
जो भी आता मेरे दिल मे आता है में कहती हू
किसी को में ऐसी लगती हू
किसी को में वैसी लगती हू
किसी को में ऐसी लगती हू
किसी को में वैसी लगती हू

क्या गाए क्यूँ गाए
क्या गाए क्यूँ गाए कोई समझाए
अंबुआ की डाली पे कोयलिया हाए कोयलिया
क्या गाए क्यूँ गाए कोई समझाए
अंबुआ की डाली पे कोयलिया हाए कोयलिया
काली कोयल की बोली सुनके मैं झूमती रहती हू
किसी को में ऐसी लगती हू
किसी को में वैसी लगती हू
अरे तू भी तो कुछ बोल
तुझे में कैसी लगती हू
किसी को में ऐसी लगती हू
किसी को में वैसी लगती हू
किसी को में ऐसी लगती हू
किसी को में वैसी लगती हू

Trivia about the song Kisiko Main Aisi Lagti Hoon by Alka Yagnik

Who composed the song “Kisiko Main Aisi Lagti Hoon” by Alka Yagnik?
The song “Kisiko Main Aisi Lagti Hoon” by Alka Yagnik was composed by SAMEER, ANAND SHRIVASTAV, MILIND SHRIVASTAV.

Most popular songs of Alka Yagnik

Other artists of Indie rock